Page Loader
IPL 2020 का शेड्यूल हुआ घोषित, जानिए कब-कब हैं मैच

IPL 2020 का शेड्यूल हुआ घोषित, जानिए कब-कब हैं मैच

लेखन Neeraj Pandey
Sep 06, 2020
05:19 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण की शुरुआत 19 नवंबर से होनी है और हर किसी को इसका पूरा शेड्यूल जानने की उत्सुकता थी। टीमों से लेकर फैंस तक हर कोई जानने के लिए उत्सुक था कि पूरा शेड्यूल कब आएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी की उत्सुकता को खत्म करते हुए 13वें सीजन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। जानिए आपकी फेवरिट टीमों के मैच कब-कब हैं।

क्या आप जानते हैं?

07:30 बजे से शुरु होंगे शाम के मैच

IPL में हर साल शाम के मैच रात 08:00 बजे से खेले जाते थे, लेकिन इस साल बड़ा बदलाव किया गया है। इस साल रात के मैचों की शुरुआत शाम 07:30 बजे से होगी।

शुरुआत

CSK और MI के बीच होगा सीजन का पहला मैच

13 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) सीजन का पहला मुकाबला नहीं खेलेगी। हालांकि, सभी के पास स्वस्थ होने का काफी समय बचा था और इसी कारण 13वें सीजन की शुरुआत CSK और MI के मैच के साथ होगी। सीजन का पहला मैच अबु धाबी में खेला जाएगा और इसके अलावा शारजाह और दुबई में भी मैच खेले जाएंगे।

क्या आप जानते हैं?

चौथी बार सीजन का पहला मैच खेलेंगी CSK और MI

यह चौथा मौका होगा जब CSK और MI के बीच सीजन का पहला मैच खेला जाएगा। 2009, 2012 और 2018 में दोनों टीमों ने सीजन का पहला मैच खेला था।

मैचों की संख्या

इस सीजन खेले जाएंगे 10 डबल हेडर्स

इस सीजन कुल 10 डबल हेडर्स खेले जाने हैं और जिस दिन दो मैच खेले जाएंगे उस दिन का पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से शुरु होगा। लीग स्टेज में सबसे अधिक 24 मैच दुबई में खेले जाएंगे। अबु धाबी में 20 तो वहीं शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे। 03 नवंबर को आखिरी लीग मैच खेला जायेगा। इसके बाद प्ले-ऑफ और फाइनल मैच खेले जाएंगे, जिनके लिए अभी मैदानों और तारीख का चयन नहीं किया गया है।

ट्विटर पोस्ट

दोपहर में शुरु होने वाले मैच

CSK

शुक्रवार से CSK ने शुरु की है ट्रेनिंग

बीते 28 अगस्त को दीपक चहर समेत CSK के 12 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके अगले ही दिन रुतुराज गायकवाड़ को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इन 13 लोगों के अलावा टीम के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्होंने बीते शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरु कर दी है। चहर और गायकवाड़ 14 दिन क्वारंटाइन रहने और निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पूरा शेड्यूल