IPL 2020: दोबारा UAE लौट सकते हैं रैना, कहा- मेरे और CSK में कोई मतभेद नहीं
सुरेश रैना के अचानक चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) छोड़कर भारत लौट आने से लगातार इसके पीछे का कारण जानने की उत्सुकता हर किसी के मन में है। 33 वर्षीय बल्लेबाज ने क्रिकबज के साथ इंटरव्यू में सबसे पहले इस बात से इंकार किया है कि उनके और धोनी या फिर श्रीनिवासन के बीच किसी तरह का मतभेद है। इसके अलावा रैना ने संकेत दिए हैं कि उन्हें वापस CSK कैंप में देखा जा सकता है।
मुझे दोबारा CSK कैंप में देख सकते हैं- रैना
08 सितंबर से ट्रेनिंग शुरु कर रही CSK के साथ भविष्य के बारे में रैना ने बताया, "क्वारंटाइन में होने के बावजूद मैंने ट्रेनिंग जारी रखी है। आप नहीं जानते क्या पता आप मुझे दोबारा CSK कैंप में देख सकते हैं।"
चिंता थी कि मुझे कुछ हो गया तो परिवार का क्या होगा- रैना
रैना के वापस आने के बाद से ही रिपोर्ट्स में लिखा जा रहा था बॉयो-सेक्योर वातावरण में रहने के बावजूद टीम के लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने ने रैना को बेचैन कर दिया था। इस बारे में रैना ने कहा, "मेरे घर में मेरा युवा परिवार है और मुझे चिंता थी कि यदि मुझे कुछ हो गया तो फिर उनका क्या होगा। मेरा परिवार मेरे लिए सबसे जरूरी है और इस कठिन समय में मैं उनको लेकर काफी चिंतित हूं।"
मेरे और धोनी या CSK के बीच नहीं है कोई मतभेद- रैना
तमाम रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा था कि होटल के कमरे को लेकर रैना और धोनी का विवाद भी हुआ था और इसके बाद रैना ने भारत लौटने का फैसला किया था। भारत लौटने के बारे में रैना ने कहा, "घर पर कुछ चीजों को तुरंत देखना था और मुझे अपने परिवार के पास पहुंचना था। CSK मेरे परिवार जैसा है और माही भाई भी परिवार का हिस्सा हैं। मेरे और CSK के बीच कोई मतभेद नहीं है।"
रैना और CSK में शायद खत्म हो गया मतभेद
भले ही रैना ने सफाई दी है कि उनके और टीम के बीच कोई मतभेद नहीं है, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि शायद जो भी मतभेद थे उन्हें सुलझा लिया गया हो। शुरुआती 1-2 दिन में ही टीम मालिक श्रीनिवासन ने रैना को आड़े हाथों लिया था, लेकिन फिर वह अपने बयान से पलट गए। CSK ने भी रैना का विकल्प नहीं चाहिए बोलकर संकेत दिए कि शायद रैना वापसी कर सकते हैं।
परिवार पर हुए जानलेवा हमले के लिए ट्वीट कर रैना ने लगाई थी न्याय की गुहार
19 अगस्त की रात को पठानकोट में रैना की बुआ और उनके परिवार पर जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले में उनके फूफा की मौत हो गई थी और फुफेरे भाई की मौत बीते सोमवार की रात हुई है जिसे खुद रैना ने ट्वीट करके बताया था। दुबई से वापस आने के बाद रैना ने बीते मंगलवार को पहली बार कोई ट्वीट किया था और परिवार के साथ हुए जघन्य अपराध के लिए न्याय की गुहार लगाई।