Page Loader
IPL से पहले CSK को एक और झटका, रैना के बाद अब हरभजन भी नहीं खेलेंगे

IPL से पहले CSK को एक और झटका, रैना के बाद अब हरभजन भी नहीं खेलेंगे

लेखन Neeraj Pandey
Sep 04, 2020
05:06 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) KS 13वें सीजन की शुरुआत का इंतजार सभी लोग कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले ही लीग लगातार चर्चा में बनी हुई है। लीग की सबसे चर्चित टीम फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) बनी हुई है क्योंकि 13 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के अलावा सुरेश रैना टीम छोड़कर लौट चुके हैं। अब CSK को एक और झटका लगा है क्योंकि दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी इस सीजन नहीं खेलेंगे।

ट्वीट

हरभजन ने ट्वीट करके दी जानकारी

हरभजन ने ट्वीट किया, "प्रिय दोस्तों, मैं इस साल निजी कारणों से IPL में हिस्सा नहीं लूंगा। यह काफी कठिन समय है और परिवार के साथ समय बिताते हुए मैं प्राइवेसी की उम्मीद करता हूं। CSK मैनेजमेंट काफी सपोर्टिव रही है और मैं उन्हें IPL सीजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।" टर्बनेटर ने अपने ट्वीट के अंत में लिखा, 'सुरक्षित रहिए, जय हिंद'।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें हरभजन का ट्वीट

चेन्नई कैंप

चेन्नई कैंप में भी नहीं पहुंचे थे हरभजन

15-20 अगस्त तक चेन्नई में हुए कैंप में भी हरभजन नहीं पहुंचे थे और इसके पीछे उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं होना बताया गया था। जडेजा ने भी कैंप में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन वह 21 अगस्त को टीम के साथ दुबई पहुंचे थे। ऐसा कहा जा रहा था कि हरभजन सितंबर के पहले हफ्ते में टीम के साथ जुड़ेंगे, लेकिन अब उन्होंने सीजन से हटने का फैसला किया है।

करियर

2018 से केवल IPL ही खेल रहे हैं हरभजन

हरभजन ने अपना आखिरी लिस्ट-ए मुकाबला 2017 IPL के पहले और आखिरी फर्स्ट-क्लास मुकाबला नवंबर 2017 में खेला था। 2018 से वह केवल IPL ही खेल रहे हैं। 2018 में CSK के साथ चैंपियन बने हरभजन ने उस सीजन 13 मैचों में 8.48 की इकॉनमी के साथ सात विकेट हासिल किए थे। 2019 में उन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट लिए और इस बार उनकी इकॉनमी भी 7.09 की रही।

IPL में प्रदर्शन

लीग के तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं हरभजन

40 वर्षीय हरभजन लीग के तीसरे सबसे ज़्यादा और ऑफ स्पिनर्स की लिस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 160 मैचों में 26.44 की औसत के साथ 150 विकेट लिए हैं। 2013 में उन्होंने 19 की औसत से 24 विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को पहली बार चैंपियन बनाया था और यह उनका लीग में बेस्ट सीजन है। IPL मैच में हरभजन का बेस्ट 5/18 रहा है जो उन्होंने CSK के खिलाफ लिया था।

सुरेश रैना

दुबई जाकर लौटे रैना, वापसी के दे रहे हैं संकेत

रैना 29 अगस्त को अचानक CSK छोड़कर भारत लौट आए थे। उनके लौटने के कारण को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स थीं। हालांकि, उन्होंने खुद ही क्रिकबज से बात करते हुए साफ किया था कि परिवार के कुछ जरूरी चीजों के लिए उन्हें लौटना पड़ा। रैना ने बताया था कि वह अभी भी प्रैक्टिस कर रहे हैं और उन्हें दोबारा CSK कैंप में देखा जा सकता है।