LOADING...
IPL 2020: मुंबई इंडियंस के लिए मलिंगा का क्या महत्व है?

IPL 2020: मुंबई इंडियंस के लिए मलिंगा का क्या महत्व है?

लेखन Neeraj Pandey
Sep 03, 2020
05:46 pm

क्या है खबर?

बीते बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरु होने से पहले ही एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, उनके सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक लसिथ मलिंगा ने खुद को IPL 2020 से दूर कर लिया है। पिछले सीजन के फाइनल में हीरो रहने वाले मलिंगा इस सीजन मैदान पर नजर नहीं आएंगे। आइए जानते हैं मलिंगा का MI में क्या महत्व था और उन्हें कितना मिस किया जाएगा।

क्वालिटी

टी-20 के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं मलिंगा

मलिंगा टी-20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं और उन्होंने अपने करियर में 390 टी-20 विकेट लिए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले मलिंगा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक दो हैट्रिक भी ले चुके हैं। वह टी-20 में चार गेंदों पर लगातार चार विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। मलिंगा के इस अपार अनुभव का लाभ MI को सीजन दर सीजन मिला है।

IPL में प्रदर्शन

IPL के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

12 में से केवल नौ सीजन ही खेलने वाले मलिंगा लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मलिंगा ने 2008, 2016 और 2018 सीजन में एक भी मैच नहीं खेला था। केवल 122 मैचों में ही उन्होंने सबसे अधिक 170 विकेट लिए हैं। मलिंगा के बाद अमित मिश्रा ने 147 मैचों में दूसरे सबसे अधिक 157 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाजों में ड्वेन ब्रावो (147) भी मलिंगा से काफी पीछे हैं।

Advertisement

2018 सीजन

मेंटर रहकर दिखा चुके हैं बैकस्टेज स्किल

2018 सीजन में मलिंगा अनसोल्ड रहे थे और फिर MI ने उन्हें अपना मेंटर बनाया था। मैदान पर उतरे बिना मलिंगा ने MI के गेंदबाजों के साथ अपना अनुभव शेयर किया और उनका बेस्ट निकलवाने का काम किया। 2018 सीजन में हार्दिक पंड्या ने 13 मैचों में MI के लिए सबसे अधिक 18 विकेट लिए थे तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने 14 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए थे।

Advertisement

महत्व

मलिंगा के रहने पर मजबूत होती है MI की डेथ ओवर्स में गेंदबाजी

मलिंगा के रहने का जो सबसे बड़ा असर रहता है वह यह है कि MI की डेथ ओवर्स गेंदबाजी काफी मजबूत रहती है। यदि बुमराह और मलिंगा को मिलकर आखिरी के चार ओवर फेंकने हों तो किसी भी टीम के लिए तेजी से रन बना पाना बेहद कठिन होगा। दोनों ही गेंदबाजों की सटीक यार्कर फेंकने की कला और गति में मिश्रण का फायदा MI को अंतिम ओवर्स में बहुत मिला है।

Advertisement