
अब क्रिकेट में भी होगा रेड कार्ड का इस्तेमाल, जानिए क्या है नियम
क्या है खबर?
साल 2023 के कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के दौरान एक नया नियम देखने को मिलेगा।
फुटबॉल की तरह अब क्रिकेट में भी रेड कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा। स्लो ओवर रेट के कारण इस नियम को लाया गया है।
शनिवार (12 अगस्त) को इसकी घोषणा की गई। अगर फील्डिंग टीम को रेड कार्ड दिखाया जाता है तो उनके सिर्फ 10 खिलाड़ी ही मैदान पर रहेंगे।
आइए पूरे नियम को अच्छे से समझते हैं।
नियम
क्यों लाया गया यह नियम?
CPL के निदेशक माइकल हॉल ने कहा, "टी-20 खेल हर साल लंबे होते जा रहे हैं और हम इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहते हैं। इसलिए यह नियम आया है। आशा है कि इसकी जरूरत न पड़े।"
CPL में 1 पारी 85 मिनट की होगी। पारी का 17वां ओवर 72 मिनट और 15 सेकंड में, 18वां ओवर 76 मिनट और 30 सेकंड में और 19वां ओवर 80 मिनट और 45 सेकेंड में पूरा करना होगा।
पालन
स्लो ओवर रेट को लेकर क्या है पूरा नियम?
टीम 18वें ओवर की शुरुआत में आवश्यक ओवर रेट से पीछे रहती है तो 1 अतिरिक्त खिलाड़ी 30 यार्ड सर्कल में रहेगा। इस स्थिति में 5 खिलाड़ी घेरे के अंदर होंगे।
19वें ओवर की शुरुआत में आवश्यक ओवर रेट से पीछे रहने पर 2 अतिरिक्त खिलाड़ी 30 यार्ड सर्कल में और 6 खिलाड़ी घेरे के अंदर रहेंगे।
20वें ओवर की शुरुआत में अगर ऐसा होता है तो 6 खिलाड़ी सर्कल में और 1 फील्डर को मैदान से बाहर जाना होगा।
चोट
चोट लगने पर क्या होगा?
CPL की ओर से जारी नियम में यह भी कहा गया है कि जहां उपयुक्त होगा बल्लेबाजी पक्ष को समय दिया जाएगा।
चोट और DRS के दौरान का समय पूरे समय में नहीं जोड़ा जाएगा।
इस बीच मैच देख रहे दर्शकों और टीवी दर्शकों को स्क्रीन पर ग्राफिक्स के जरिए ओवर रेट के बारे में पता चलता रहेगा।
पुरुषों का CPL 2023 16 अगस्त से शुरू होगा, वहीं महिलाओं का टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू होगा।
टी-20
IPL की तर्ज पर खेली जाती है CPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तरह ही वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड CPL का आयोजन करता है।
इस टी-20 क्रिकेट लीग में 6 टीमें हिस्सा लेती हैं। 16 अगस्त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 24 सितंबर को खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में 34 मैच खेले जाने हैं। अब तक 10 बार इस लीग का आयोजन किया जा चुका है।
पिछली बार जमैका की टीम ने इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था।