CPL 2022 फाइनल: बारबाडोस रॉयल्स को हराकर जमैका तैलवाह ने जीता खिताब
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का फाइनल मुकाबला शुक्रवार (30 सितंबर) को खेला गया। खिताबी मुकाबले में जमैका तैलवाह (JT) ने बारबाडोस रॉयल्स (BR) को आठ विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। JT की जीत के हीरो रहे ब्रैंडन किंग ने तूफानी पारी खेलते हुए टीम को फाइनल में आसान जीत दिला दी। JT ने पांच साल बाद CPL ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की है। उनका यह तीसरा खिताब है। आइये जानते हैं फाइनल मुकाबले से जुड़ी पूरी जानकारी।
ऐसा रहा फाइनल मुकाबला
BR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 161/7 रन बनाए। टीम की ओर से आजम खान ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। JT की ओर से फैबियन और गार्डनर ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी JT ने 16.1 ओवर में दो विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से ब्रैंडन किंग (83*) और शमरह ब्रुक्स (47) ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को आसान जीत दिला दी।
खराब बल्लेबाजी के कारण हारी BR
BR ने पारी की अच्छी शुरुआत करते हुए पावरप्ले में 63 रन बनाए और केवल एक विकेट (कार्नवल 36) खोया। मेयर्स और कार्नवल के बीच पहले विकेट के लिए 36 गेंदों में 63 रनों की अच्छी साझेदारी हुई। टॉप ऑर्डर में कप्तान मेयर्स (29) और आजम खान (51) ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन उसके बाद लगातार विकेटों का पतन होता रहा। जेसन होल्डर (17), नजीबुल्लाह (छह), कोरबिन (सात) और विकेटकीपर थॉमस (सात) स्कोर में ज्यादा कुछ इजाफा नहीं कर सके।
किंग के तूफान में उड़े BR के गेंदबाज
JT की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और पहले ही ओवर में ओपनर लेविस (0) मेयर्स का शिकार बन गए। इसके बाद किंग ने मोर्चा संभालते हुए ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली कि BR का स्कोर छोटा दिखाई देने लगा। किंग ने 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 गेंदों में ही नाबाद 83 रन ठोक दिए। ब्रुक्स ने 33 गेंदों में 47 रन बनाते हुए किंग का अच्छा साथ दिया। कप्तान पॉवेल 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
न्यूजबाइट्स प्लस
BR लीग में सर्वाधिक मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष (16) पर रही। टीम ने 10 मैचों में से आठ में जीत दर्ज की और दो में उसे हार मिली। JT 9 अंकों (10 मैच, चार जीत, पांच हार) के साथ चौथे नंबर पर रही।
किंग ने बनाए लीग में सबसे ज्यादा रन
CPL में सबसे बड़ा टोटल GT (226/4) ने गुयाना अमेजन वारियर्स (GAW) के खिलाफ बनाया। लीग का सबसे कम टोटल GAW (124) ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के खिलाफ बनाया। लीग में सर्वाधिक रन किंग (422) ने बनाए, उन्होंने इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए। इसके बाद सूची में मेयर्स (366) और चार्ल्स (345) रहे। CPL में सर्वाधिक विकेट अल्जारी जोसफ (18) ने लिए। इसके बाद होल्डर-इमाद वसीम (17-17) और मोहम्मद आमिर (16) रहे।
CPL के अब तक के विजेता
2013 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट का पहला खिताब JT ने ही जीता था। इसके अगले साल बारबाडोस ट्राइडेंट्स (BT) विजेता बनी। 2015 में त्रिनिदाद और टोबैगो रेड स्टील (TTRS) ने खिताब जीता। 2016 में फिर से JT विजेता बनी। 2017, 2018 और 2020 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने खिताब अपने नाम किया। 2019 में BT विजेता रही। 2021 में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (SKNP) ने अपना पहला खिताब जीता था। इस साल JT तीसरी बार विजेता बनी।