तीसरा टी-20: वेस्टइंडीज ने दिया 160 रनों का लक्ष्य, कुलदीप ने की उम्दा गेंदबाजी
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 159/5 का स्कोर बनाया है। वेस्टइंडीज से ब्रैंडन किंग ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्कों की बदौलत 40 रन की नाबाद पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए। आइए वेस्टइंडीज की पारी पर एक नजर डालते हैं।
मेयर्स और किंग ने दिलाई अच्छी शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए काइल मेयर्स और किंग ने वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत दिलाई। इस सलामी जोड़ी ने भारतीय स्पिनरों के सामने अच्छी बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। बाएं हाथ के बल्लेबाज मेयर्स 20 गेंदों में 25 रन बनाकर पारी और 8वें ओवर में आउट हो गए। उन्हें अक्षर पटेल ने अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया।
अर्धशतक से चूके किंग, पूरन ने बनाए 20 रन
सलामी बल्लेबाजी किंग ने 42 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। वह अपना अर्धशतक नहीं लगा सके और कुलदीप यादव का शिकार बने। उन्होंने निकोलस पूरन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। पूरन ने अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में 20 रन की पारी खेली।
मार्लोन सैमुअल्स से आगे निकले निकोलस पूरन
2016 में अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले पूरन ने अब तक 70 पारियों में 26.45 की औसत और 132.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,614 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने मार्लों सैमुअल्स (1,611) को पीछे छोड़ दिया है। अब पूरन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों में सिर्फ क्रिस गेल से पीछे हैं। बता दें कि गेल ने 79 मैचों में 1,899 रन बनाए हुए हैं।
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने कमाल की गेंदबाजी की और 7.00 की इकनॉमी रेट से 28 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। अक्षर ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर में 24 रन देते हुए 1 विकेट लिया। आज युजवेंद्र चहल कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने 8.20 की इकॉनमी रेट से 33 रन लुटाए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में बिना विकेट लिए 18 रन दिए। अर्शदीप ने 3 ओवर में बिना विकेट लिए 33 रन दिए।