वेस्टइंडीज बनाम भारत: पहले टी-20 की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम 29 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी।
इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करेंगे। उन्हें वनडे सीरीज से आराम दिया गया था।
भारत ने वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिसे मेहमान टीम टी-20 में भी जारी रखना चाहेगी।
आइए जानते हैं इस मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
हेड-टू-हेड
आपसी भिड़ंत में भारत ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 13 में जीत दर्ज की है।
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने सिर्फ छह मैचों में सफलता हासिल की है। इसके अलावा एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है।
दिलचस्प रूप से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पिछले चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत हासिल की है।
भारत
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
वनडे सीरीज से ब्रेक लेने के बाद टी-20 सीरीज में रोहित पारी की शुरुआत करते हुए दिखेंगे। वहीं इस सीरीज में विराट कोहली उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में दीपक हूडा के पास एक बार फिर अच्छा मौका होगा, जिन्होंने सीमित मौकों पर प्रभावित किया है।
अनुभवी भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे।
संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), पंत (विकेटकीपर), हार्दिक, सूर्यकुमार, हूडा, कार्तिक, जडेजा, हर्षल, आवेश, भुवनेश्वर और बिश्नोई।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
वेस्टइंडीज की टीम पहले टी-20 में ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स की सलामी जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है। वहीं मध्यक्रम में शिमरोन हेटमायर की लम्बे समय के बाद वेस्टइंडीज की टीम में वापसी हुई है। वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में अकील होसेन और हेडन वॉल्श जूनियर की स्पिन जोड़ी दिख सकती है।
संभावित एकादश: किंग, मेयर्स, ब्रूक्स, पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), पॉवेल, हेटमायर, स्मिथ, ड्रेक्स, होसेन, मैककॉय और वॉल्श।
आंकड़े
ब्रायन लारा स्टेडियम के आंकड़े
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर 185/3 रहा है, जो ट्रिनबागो नाईट राइडर्स ने बनाया है। वहीं पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम का औसत स्कोर 141 है।
यहां CPL के कुल 30 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से पहले खेलने वाली टीम ने 13 जीते हैं, वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने 17 मैचों में जीत हासिल की है।
पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय मैच अभी इस मैदान पर नहीं हुए।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक।
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, रोवमैन पॉवेल (उप-कप्तान), रोहित शर्मा और शिमरोन हेटमायर।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पंड्या (कप्तान) और ओडियन स्मिथ।
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और ओबेद मैककॉय।
यह मुकाबला शुक्रवार (29 जुलाई) को त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 08:00 बजे से होगी।
यह मैच 'डीडी स्पोर्ट्स' पर प्रसारित होगा। इसके अलावा मैच को 'फैनकोड' ऐप के जरिए भी देखा जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अब तक भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर कुल सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली है, जिसमें से पांच में मेहमान टीम ने जीत हासिल की है। विशेष रूप से भारत, वेस्टइंडीज की धरती पर पिछली चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में जीतते आया है।