
एशिया कप से पहले तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप 2023 से पहले परिवार के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे।
सोशल मीडिया पर उनका वीडियो और कई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इसमें रोहित के अलावा उनकी पत्नी रितिका और बेटी समाइरा नजर आ रही हैं।
रोहित वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। वनडे सीरीज के बाद वह USA चले गए थे, जहां उन्होंने एक क्रिकेट अकादमी की शुरुआत की थी।
आराम
रोहित को टी-20 सीरीज के लिए दिया गया है आराम
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में रोहित ने 12* रन बनाए थे। दूसरे और तीसरे मैच में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी रोहित को आराम दिया गया है। इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।
रोहित ने 52 टेस्ट की 88 पारियों में 3,677 रन, 244 वनडे की 237 पारियों में 9,837 और 148 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 140 पारियों में 3,853 रन बनाए हैं।
ट्विटर पोस्ट
रोहित शर्मा का वीडियो
Rohit Sharma & his family visited Tirupathi Balaji Temple.pic.twitter.com/2HRFACIzdJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 13, 2023