Page Loader
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने निकोलस पूरन, जानिए आंकड़े 
तीसरे टी-20 में पूरन ने बनाए 20 रन (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने निकोलस पूरन, जानिए आंकड़े 

Aug 08, 2023
09:46 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 12 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए। इस बीच उन्होंने रनों के मामले में पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स को पीछे छोड़ दिया है। वह अब वेस्टइंडीज की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े 

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों में अब सिर्फ गेल से ही पीछे हैं पूरन 

2016 में अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले पूरन ने अब तक 70 पारियों में 26.45 की औसत और 132.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,614 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने सैमुअल्स (1,611) को पीछे छोड़ दिया है। अब पूरन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों में सिर्फ क्रिस गेल से पीछे हैं। बता दें कि गेल ने 79 मैचों में 1,899 रन बनाए हुए हैं।

आंकड़े 

भारत के खिलाफ अच्छे रहे हैं पूरन के आंकड़े 

पूरन को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने भारत के खिलाफ 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34.00 की औसत और 136.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 544 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 67 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 अर्धशतक निकले हैं। वह भारत के विरुद्ध अब तक टी-20 में 44 चौके और 31 छक्के भी लगाए हैं।

प्रदर्शन 

जबरदस्त लय में चल रहे हैं पूरन  

सीरीज के पिछले मैच में पूरन ने महज 29 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 10वां अर्धशतक पूरा किया था। वह 40 गेंद में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 67 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्होंने इस सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने 3 मैचों में 128 रन बना लिए हैं। उनके स्कोर क्रमशः 41, 67 और 20 रन रहे हैं।

लेखा-जोखा 

वेस्टइंडीज ने दिया 160 रनों का लक्ष्य 

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 159/5 का स्कोर बनाया है। वेस्टइंडीज से ब्रैंडन किंग ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्कों की बदौलत 40 रन की नाबाद पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए।