वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 में भारत को हराकर बनाई 2-0 की बढ़त, ये बने रिकॉर्ड्स
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के अर्धशतक (67) की मदद से 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 18 रन तक शुभमन गिल (7) और सूर्यकुमार यादव (1) के विकेट खो दिए। इसके बाद ईशान किशन (27) और तिलक वर्मा (51) ने अच्छी पारियां खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में हार्दिक पांड्या ने पहले ओवर में ही 2 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत कर दी। मुश्किल घड़ी में पूरन ने अर्धशतक (67) लगाया। उनके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 22 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।
तिलक ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
अपना दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने प्रभाव छोड़ा और 39 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 41 गेंदों में 51 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहे। उन्होंने 5वें विकेट के लिए कप्तान हार्दिक (24) के साथ मिलकर 38 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। वह 114 रन के स्कोर पर आउट हुए।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक लगाने वाले युवा भारतीय पुरुष
20 साल और 271 दिन की उम्र में तिलक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बने हैं। वह केवल रोहित शर्मा से पीछे हैं, जिन्होंने 20 साल और 143 दिन (50* बनाम दक्षिण अफ्रीका) में यह अर्धशतक लगाया था।
अल्जारी जोसेफ ने टी-20 में पूरे किए अपने 100 विकेट
वेस्टइंडीज की ओर से अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और काइल मेयर्स में 2-2 विकेट चटकाए। अल्जारी ने शुभमन गिल (7) और कप्तान हार्दिक पांड्या (24) का विकेट चटकाया। इसके साथ ही अल्जारी के टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे हो गए हैं। उन्होंने 86 टी-20 की 83 पारियों में अब तक 101 विकेट लिए हैं। सीरीज के पहले टी-20 में अल्जारी ने 4 ओवर में 39 रन दिए थे, लेकिन उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था।
पूरन ने लगाया अपना 10वां अर्धशतक
जब वेस्टइंडीज ने 2 रन के स्कोर पर अपने 2 विकेट खो दिए, तब पूरन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को दबाव में डाल दिया। उन्होंने महज 29 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 10वां अर्धशतक पूरा किया। इस बीच पूरन ने पॉवेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। वह 40 गेंद में 6 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 67 रन बनाकर आउट हुए।
हार्दिक ने झटके 3 विकेट, अश्विन को पीछे छोड़ा
भारतीय टीम से कप्तान हार्दिक सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 35 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब 89 मैचों में 25.83 की औसत के साथ 73 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में रविचंद्रन अश्विन (72) को पीछे छोड़ दिया है। अब हार्दिक भारत की ओर से युजवेंद्र चहल (95) और भुवनेश्वर कुमार (90) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
हार्दिक ने हासिल की ये उपलब्धि
आज के मुकाबले के दौरान हार्दिक ने अपने टी-20 करियर के 150 विकेट भी पूरे किए। वह अब टी-20 क्रिकेट में 4,000 रन के साथ-साथ 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।