Page Loader
CPL 2021: फाइनल में सेंट लुसिया को हराकर सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बना चैंपियन
जीत की खुशी मनाती नेविस पैट्रियट्स की टीम

CPL 2021: फाइनल में सेंट लुसिया को हराकर सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बना चैंपियन

Sep 16, 2021
08:50 am

क्या है खबर?

बीते बुधवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2021 के फाइनल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने सेंट लूसिया किंग्स को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। सेंट लुसिया ने पहले खेलते हुए रोस्टन चेज (43) और रहकीम कॉर्नवाल (43) की बदौलत सात विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में नेविस पैट्रियट्स ने डोमिनिक ड्रेक (48*) की पारी की बदौलत आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया।

लेखा-जोखा

इस तरह से जीती नेविस पैट्रियट्स

पहले खेलते हुए सेंट लुसिया ने पॉवरप्ले में दो विकेट खोकर 46 रन बटोरे। हालांकि, चेज और कॉर्नवाल की पारियों की बदौलत सेंट लुसिया ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। निचले क्रम में कीमो पॉल ने 39 रनों का योगदान दिया। जवाब में क्रिस गेल (0) और एविन लुईस (6) के सस्ते में आउट होने के बाद नेविस पैट्रियट्स की खराब शुरुआत रही। अंत में जोशुआ डिसिल्वा (37) और ड्रेक (48*) ने अच्छी पारियां खेलकर टीम को जीत दिला दी।

पारी

डोमिनिक ड्रेक ने खेली मैच जिताऊ पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए 11वें ओवर में जब नेविस पैट्रियट्स ने 75 के टीम स्कोर अपने चार विकेट खो दिए तब ड्रेक बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने 24 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए और अपनी टीम को CPL के इतिहास में पहली बार विजेता बना दिया। ड्रेक ने फैबियन एलन (20) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 44 रन भी जोड़े।

बल्लेबाजी

रोस्टन चेज ने बनाए सर्वाधिक रन

सेंट लुसिया के रोस्टन चेज इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने CPL 2021 में 12 मैचों में लगभग 50 की औसत से 446 रन बनाए। वहीं एविन लुईस ने एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 426 रन बनाए। टिम डेविड तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 12 मैचों में 282 रन बनाए। वहीं फाफ डु प्लेसिस ने नौ मैचों में 277 रन बनाए।

ट्विटर पोस्ट

ब्रावो ने खेला अपना 500वां टी-20 मैच

गेंदबाजी

रवि रामपाल ने झटके सर्वाधिक विकेट

CPL 2021 में रवि रामपाल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 7.97 की इकॉनमी रेट 10 मैचों में 19 विकेट लिए। वहीं रोमारिया शेफर्ड ने नौ मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए। इस सीजन में ओडियन फैबियन स्मिथ तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। 24 वर्षीय फैबियन स्मिथ ने 11 मैचों में 18 विकेट लिए। मिगेल प्रिटोरियस ने 10 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए।

जानकारी

एविन लुईस ने लगाए सर्वाधिक छक्के

CPL 2021 में एविन लुईस ने सर्वाधिक 38 छक्के लगाए। वहीं निकोलस पूरन 25 छक्कों के साथ इस सूची में दूसरे पायदान पर रहे। इस सीजन में सर्वाधिक चौके रोस्टन चेज (35) ने लगाए।