केन विलियमसन ने चोट पर दिया बयान, कहा- घुटने को खेल के लिए तैयार करना जरूरी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दौरान वह चोटिल हुए थे। विलियमसन ने कहा, "अगर घुटना उस स्तर पर हैं जहां मैं खेल सकता हूं तो अच्छी बात है, लेकिन अभी इसे ठीक करना और सुनिश्चित करना ज्यादा जरूरी है कि समय आने पर यह खेल के तैयार हो।" उन्होंने कहा, "अपने आप से बहुत आगे निकलना कठिन है। करने के लिए बहुत कुछ है।"
विलियमसन को विश्व कप टीम में मिल सकती है जगह
विलियमसन को वनडे विश्व कप 2023 टीम में जगह मिल सकती है। मुख्य कोच गैरी स्टीड ने हाल ही में कहा था कि वे विलियमसन को चुनने पर निश्चित रूप से विचार करेंगे। स्टीड ने कहा था, "अगर नॉकआउट स्टेज तक वह फिट होते है तो बहुत देर हो जाएगी क्योंकि आप वहां होंगे या नहीं यह तय नहीं है, लेकिन अगर वह विश्व कप की शुरुआत में फिट होते हैं तो हम निश्चित रूप से इस पर विचार करेंगे।"
मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं- विलियमसन
विश्व कप को लेकर विलियमसन ने कहा, "उस अवसर को प्राप्त करना बहुत अच्छा होगा। इस समय यह केवल अनुमान है। मैं इसे आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।" विलियमसन ने 161 वनडे की 153 पारियों में 47.83 की औसत और 80.97 की स्ट्राइक रेट से 6,554 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 42 अर्धशतक और 13 शतक भी लगाए हैं। भारत में उन्होंने 13 वनडे में 33.16 की औसत से 398 रन बनाए हैं।