एशिया कप में इन 5 प्रमुख गेंदबाजों के प्रदर्शन पर होगी सबकी निगाहें
क्या है खबर?
इस बार एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। यह प्रतियोगिता वनडे प्रारूप में खेली जाएगी और ऐसे में विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सभी टीमों के लिए अहम होने जा रही है।
इस बार एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है, जिसमें गेंदबाज अपनी उपयोगिता सिद्ध करना चाहेंगे।
आइए उन गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं, जो कमाल कर सकते हैं।
अफरीदी
शाहीन अफरीदी
शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करते हुए नजर नजर आएंगे। वह पिछले कुछ समय से टीम के प्रमुख गेंदबाज रहे हैं और पॉवरप्ले के दौरान विकेट लेने की क्षमता रखते हैं।
वह पहले भी भारतीय टीम के शीर्षक्रम के लिए परेशानी खड़ी कर चुके हैं और इस बार भी सभी विपक्षियों की परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे।
अपने युवा वनडे करियर में उन्होंने 36 मैचों में 23.94 की औसत के साथ 70 विकेट लिए हैं।
जसप्रीत
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड दौरे पर होने वाली टी-20 सीरीज के लिए कप्तान चुना गया है। वह लम्बे समय के बाद चोट से वापसी करते हुए नजर आएंगे। सम्भवतः वह एशिया कप में भी खेलते हुए नजर आएंगे।
अब तक बुमराह अपने वनडे करियर में 72 मैचों में 24.30 की औसत से 121 विकेट ले चुके हैं। एशिया कप में उनके नाम 4 वनडे मैचों में 8 विकेट हैं।
वह विश्व कप से पहले फॉर्म और फिटनेस हासिल करना चाहेंगे।
रहमान
मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश क्रिकेट टीम उलटफेर करने के लिए पहचानी जाती है। वह अपने दिन पर किसी भी विपक्षी टीम को हराने की क्षमता रखते हैं। मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश की टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं।
उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 89 मैचों में 24.62 की औसत से 148 विकेट लिए हैं।
वह वनडे प्रारूप में खेले गए एशिया कप में 5 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं।
वह अपने अनुभव का फायदा उठाना चाहेंगे।
तीक्षणा
महेश तीक्षणा
श्रीलंका के दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा अपने घरेलू परिस्थितियों में कमाल कर सकते हैं। उनके लिए यह साल अच्छा बीता है।
उन्होंने 2023 में 10 वनडे मैचों में 13.39 की औसत के साथ 23 विकेट लिए हैं। उन्होंने श्रीलंकाई धरती पर अब तक 4.51 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए हैं।
वनडे करियर की बात करें तो तीक्षणा ने 22 मैचों में 22.19 की औसत के साथ 36 विकेट ले लिए हैं।
संदीप
संदीप लामिछाने
नेपाल क्रिकेट टीम पहली बार एशिया कप में हिस्सा लेने जा रही है। नेपाली टीम में संदीप लामिछाने एक चर्चित नाम हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) समेत विश्व की कई लीग में खेल चुके हैं।
इस साल लेग स्पिनर लामिछाने ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2023 में 19 वनडे में 20.00 की औसत और 4.63 की इकॉनमी रेट से 42 विकेट लिए हैं।
वह इस साल फिलहाल विश्व के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।