हार्दिक पांड्या टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने, जानिए आंकड़े
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टी-20 में हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 89 टी-20 की 78 पारियों में 73 विकेट लिए हैं। हार्दिक ने सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (0), जॉनसन चार्ल्स (2) और कप्तान रोवमैन पॉवेल (21) के विकेट चटकाए।
चहल ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय युजवेंद्र चहल हैं। उन्होंने 77 मैच की 76 पारियों में अब तक 93 विकेट लिए हैं। सूची में दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार है, जिन्होंने 87 मैच की 86 पारियों में 23.10 की औसत और 6.96 की इकॉनमी से 90 विकेट झटके हैं। हार्दिक ने पहली ही गेंद पर किंग का विकेट चटकाया। वह भुवनेश्वर के बाद टी-20 में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं।
हार्दिक ने बनाया यह रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या ने पहले ओवर की पहली गेंद पर किंग और चौथी गेंद पर चार्ल्स को पवेलियन भेजा। इसके साथ ही वह टी-20 में रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर के बाद पहले ओवर में दो विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।