'अमृत महोत्सव' पर भारत बनाम विश्व एकादश क्रिकेट मैच चाहती है सरकार, BCCI को लिखा पत्र
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने वाले हैं। इस बार के स्वतंत्रता दिवस के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। भारत सरकार ने क्रिकेट के मैदान पर भी कुछ स्पेशल कराने का मन बनाया है। सरकार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को पत्र लिखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम और विश्व के अन्य देशों के खिलाड़ियों से बनी टीम के बीच मैच कराने को कहा है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
इस महीने के अंत में अन्य बोर्ड्स से बातचीत कर सकती है BCCI
BCCI के सूत्रों के मुताबिक, सरकार चाहती है कि आजादी का 'अमृत महोत्सव' कैंपेन के तहत इस मैच का आयोजन कराया जाए। फिलहाल बोर्ड को यह देखना होगा कि क्या दुनिया के बेस्ट 13-14 खिलाड़ी इस मैच के लिए उपलब्ध रह पाएं अथवा नहीं। इस महीने के अंत में ICC की सालाना बैठक होनी है और इस दौरान सभी बोर्ड्स के टॉप ऑफिशियल मौजूद होंगे। उम्मीद है कि BCCI इसी दौरान अन्य बोर्ड्स के साथ बात करे।
व्यस्त रहेंगे विदेशी खिलाड़ी
22 अगस्त को यह मैच कराए जाने की मांग है और बोर्ड को देखना होगा कि उस समय का कैलेंडर कैसा रहेगा। इंग्लिश क्रिकेटर्स की बात करें तो उस समय उनका घरेलू सीजन चल रहा होगा। इसी समय पर कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का भी आयोजन हो रहा होगा तो वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स को बुलाना भी मुश्किल काम रहेगा। अन्य देशों के खिलाड़ी भी व्यस्त रहने वाले हैं।
क्या है आजादी का अमृत महोत्सव?
आजादी की 75वीं वर्षगांठ से 75 सप्ताह पहले 15 अगस्त, 2021 को ही अमृत महोत्सव की शुरुआत हुई थी। इसमें तमाम तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। इसका आयोजन 15 अगस्त, 2023 तक होता रहेगा।
उपलब्ध रहेंगे भारत के सभी टॉप खिलाड़ी
भारतीय टीम की बात करें तो सभी टॉप खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे। अगस्त में भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर रहेगी, लेकिन इसमें विराट कोहली, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे। जो भारतीय खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर जाएंगे उनका इस मैच में हिस्सा ले पाना संभव नहीं होगा। भारत का जिम्बाब्वे दौरा 22 अगस्त को ही समाप्त होगा। हालांकि, इसके लिए एकदम युवा टीम जाने की उम्मीद है।
न्यूजबाइट्स प्लस
फिलहाल यह भी तय नहीं हो पाया है कि इस टी-20 मुकाबले को अंतरराष्ट्रीय मैच का स्टेटस दिया जाएगा या फिर इसे दोस्ताना मैच माना जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि यदि मैच हुआ तो इसका आयोजन दिल्ली में होगा।