शाकिब अल हसन को नियुक्त किया गया बांग्लादेश का नया वनडे कप्तान, जानिए उनके आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शाकिब अल हसन को बांग्लादेश का वनडे कप्तान नियुक्त किया है। शाकिब की कप्तानी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के रूप में अहम टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। अगर इस टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो उन्हीं के नेतृत्व में टीम वनडे विश्व कप 2023 में भी मैदान में उतरती हुई दिखाई दे सकती है। आइए शाकिब के वनडे क्रिकेट करियर पर एक नजर डालते हैं।
कप्तानी की रेस में लिटन पर भारी पड़ा शाकिब का दावा
तमीम इकबाल हाल ही में चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए थे। इसके बाद कप्तानी की रेस में उपकप्तान लिटन दास प्रमुख उम्मीदवार थे। कई मर्तबा वह नियमित कप्तान की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल चुके हैं। बोर्ड ने कहा था कि वह भविष्य की रणनीति के लिहाज से कप्तान चुनना चाहता है। लिटन का दावा मजबूत नजर आ रहा था, लेकिन अंत समय में शाकिब अनुभव के लिहाज से बाजी मार ले गए।
शाकिब को ही क्यों सौंपी गई टीम की कमान?
यहां बड़ा सवाल यह है कि आखिर इतने योग्य खिलाड़ियों के बावजूद शाकिब को ही टीम की कमान क्यों सौंपी गई? शाकिब टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। वह टीम की नब्ज को अच्छे से पहचानते हैं। सभी खिलाड़ियों से उनका बेहतर तालमेल हैं जो टीम के काम आ सकता है। शाकिब खुद ऑलराउंडर हैं इसलिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों का बेहतर तरीके से उपयोग करने में सक्षम हैं और एक जुझारू टीम का गठन कर सकते हैं।
एशिया कप में कैसा रहा है शाकिब का प्रदर्शन?
शाकिब ने एशिया कप के वनडे प्रारूप में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें 32.72 की औसत और 4.87 की इकॉनमी से 19 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/42 विकेट का रहा है। बल्लेबाजी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 33.50 की औसत और 103.07 की स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 68 के उच्चतम स्कोर के साथ 3 अर्धशतक भी जमाए हैं।
शाकिब के वनडे करियर पर एक नजर
शाकिब ने बांग्लादेश के लिए 235 वनडे क्रिकेट मैच खेले हैं। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में उन्होंने 28.98 की औसत और 4.44 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 305 विकेट हासिल किए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 37.36 की औसत और 82.56 की स्ट्राइक रेट से 7,211 रन बनाए हैं। 134 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 9 शतक और 53 अर्धशतक जमाए हैं।