अल्जारी जोसेफ के टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टी-20 में भारत ने 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और काइल मेयर्स में 2-2 विकेट चटकाए। अल्जारी ने शुभमन गिल (7) और कप्तान हार्दिक पांड्या (24) का विकेट चटकाया। इसके साथ ही अल्जारी के टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे हो गए हैं। उन्होंने 86 टी-20 की 83 पारियों में अब तक 101 विकेट लिए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अल्जारी का प्रदर्शन
सीरीज के पहले टी-20 में अल्जारी ने 4 ओवर में 9.80 की इकॉनमी से 39 रन दिए थे, लेकिन उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था। अल्जारी ने 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 17.79 की औसत और 7.91 की इकॉनमी से 24 विकेट लिए हैं। उन्होंने 30 टेस्ट की 56 पारियों में 35.42 की औसत और 3.52 की इकॉनमी से 85 विकेट लिए हैं। अल्जारी ने 63 वनडे में 27.69 की औसत और 5.31 की इकॉनमी से 104 विकेट झटके हैं।