Page Loader
कुलदीप यादव का कमाल, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय बने 
कुलदीप यादव ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे किए 50 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

कुलदीप यादव का कमाल, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय बने 

Aug 08, 2023
10:04 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 50 विकेट पूरे किए हैं। कुलदीप टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनकी गेंदबाजी का विपक्षी बल्लेबाजों के पास जवाब नहीं दिखा। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी 

कुलदीप ने चटकाए अहम विकेट 

प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में कुलदीप ने जॉनसन चार्ल्स (12) को LBW करते हुए अपनी पहली सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे निकोलस पूरन (20) को आउट किया। अपने उसी ओवर में उन्होंने ब्रैंडन किंग (42) को पवेलियन भेजा। पूरन को उन्होंने स्टम्प किया, जबकि किंग का कैच खुद पकड़ा। अपनी गेंदबाजी में कुलदीप ने 7.00 की इकॉनमी रेट से 28 रन दिए।

उपलब्धि 

कुलदीप ने हासिल की ये उपलब्धि 

अपना 30वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे कुलदीप ने 29 पारियों में अपने 50 विकेट पूरे किए। वह भारत की ओर से विकेटों का अर्धशतक लगाने वाले 7वें गेंदबाज बने हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल (34 पारी), तीसरे पर जसप्रीत बुमराह (41 पारी), चौथे पर रविचंद्रन अश्विन (42 पारी) और 5वें पर भुवनेश्वर कुमार (50 पारी) हैं।

जानकारी

सबसे कम गेंदों में 50 विकेट वाले भारतीय 

कुलदीप एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने 700 से कम गेंदों में 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। उन्होंने इस प्रारूप में अपनी 638वीं गेंद पर यह उपलब्धि हासिल की। कुलदीप ने चहल को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए 800 गेंदें लीं थी।

आंकड़े 

वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय 

कुलदीप अब टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भुवनेश्वर (13) को पछाड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 7 टी-अंतरराष्ट्रीय में 12.26 की अविश्वसनीय औसत से 15 विकेट लिए हैं। कुल मिलाकर वेस्टइंडीज के विरुद्ध उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ इंग्लैंड के आदिल राशिद (22), बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (21) और न्यूजीलैंड के टिम साउथी (21) ने लिए हैं।

लेखा-जोखा 

वेस्टइंडीज ने बनाए 159 रन 

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 159/5 का स्कोर बनाया है। वेस्टइंडीज से ब्रैंडन किंग ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्कों की बदौलत 40 रन की नाबाद पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप के अलावा अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट लिए।