दूसरा टी-20: भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 153 रन का लक्ष्य, तिलक ने खेली शानदार पारी
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए हैं। भारत से तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक (51) लगाया। उनके अलावा ईशान किशन ने 27 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड, अलजारी जोसफ और अकील होसेन ने 2-2 विकेट लिए। भारतीय पारी पर एक नजर डालते हैं।
भारत की रही खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (7) सस्ते में पवेलियन लौट गए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव दुर्भाग्यशाली ढंग से रन आउट हो गए। भारत ने 18 रन के स्कोर तक अपने 2 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। इसके बाद शुरुआती 6 ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 34 रन बनाए।
बड़ी पारी नहीं खेल सके किशन, सैमसन ने किया निराश
शुरुआती 2 विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारतीय टीम को ईशान किशन और संजू सैमसन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन ये जोड़ी भी कमाल नहीं कर सकी। पारी की शुरुआत करने वाले किशन क्रीज पर टिकने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सके। वह 23 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके और इतने ही छक्के लगाए। पहले टी-20 में महज 12 रन बनाने वाले संजू आज 7 रन बनाकर आउट हो गए।
तिलक ने लगाया पहला अर्धशतक
अपना दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने प्रभाव छोड़ा और 39 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 41 गेंदों में 51 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्के शामिल रहे। उन्होंने 5वें विकेट के लिए कप्तान हार्दिक (24) के साथ मिलकर 38 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। वह 114 रन के स्कोर पर आउट हुए।
ऐसी रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी
अकील होसेन ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर में 29 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। जेसन होल्डर ने 7.20 की इकॉनमी रेट के साथ 29 रन दिए। हालांकि, वह कोई विकेट नहीं ले सके। अलजारी जोसफ ने 28 रन देते हुए 2 विकेट लिए। उन्होंने गिल और हार्दिक के रूप में सफलताएं हासिल की। काइल मेयर्स ने अपने 1 ओवर में बिना विकेट लिए 12 रन लुटाए।