खेल की वापसी पर घरेलू क्रिकेट और द्विपक्षीय सीरीज को मिले तरजीह- रवि शास्त्री
कोरोना वायरस ने खेल जगत पर पूरी तरह रोक लगा दी है और पिछले सात-आठ दशक में ऐसा पहली बार हो रहा है कि इतने लंबे समय तक खेलों पर पाबंदी लगी है। मार्च से ही क्रिकेट भी नहीं खेला जा सका है और फिलहल इसकी वापसी की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। क्रिकेट की वापसी पर भारतीय कोच रवि शास्त्री का कहना है कि ग्लोबल इवेंट्स पर घरेलू टूर्नामेंट्स को तरजीह मिलनी चाहिए।
फिलहाल वर्ल्ड इवेंट्स को नहीं दे रहा तवज्जो- शास्त्री
शास्त्री का कहना है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद सभी बोर्ड्स को घरेलू क्रिकेट और द्विपक्षीय सीरीज़ को सबसे ज़्यादा महत्व देना चाहिए। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "मैं फिलहाल वर्ल्ड इवेंट्स को ज़्यादा महत्व नहीं देना चाहूंगा। घर में रहिए और सुनिश्चित करिए कि क्रिकेट नॉर्मल लेवल पर आए। इंटरनेशनल, फर्स्ट-क्लास और हर तरह के क्रिकेटर्स की मैदान पर वापसी हो। फिलहाल यह सबसे महत्वपूर्ण है।"
क्रिकेट की वापसी पर IPL को देना चाहिए तरजीह- शास्त्री
लॉकडाउन शुरु होने से पहले भारत का इंटरनेशनल कैलेंडर लगभग समाप्त हो चुका था, लेकिन उन्हें घरेलू क्रिकेट में घाटा हुआ है। उदाहरण के तौर पर BCCI के लिए इस साल IPL का आयोजन करना सबसे बड़ी चुनौती है। शास्त्री ने कहा, "क्रिकेट की वापसी पर हम IPL को तरजीह दे सकते हैं। IPL एक या दो शहरों में आयोजित कराया जा सकता है, लेकिन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में यह संभव नहीं है।"
बोर्ड्स को पहले अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए- शास्त्री
शास्त्री का कहना है कि केवल IPL की नहीं हर देश का जो भी घरेलू क्रिकेट पर उन्हें पहले उस परर ध्यान देना चाहिए। दरअसल लॉकडाउन के कारण हर क्रिकेट बोर्ड आर्थिक नुकसान उठा रहा है और उन्हें इसकी पूर्ति के लिए कुछ उपाय करने होंगे। BCCI पहले बोल चुका है कि वह छोटे बोर्ड्स की मदद के लिए उनके साथ ज़्यादा से ज़्यादा द्विपक्षीय सीरीज़ खेलने की कोशिश करेगी।
ज़्यादा द्विपक्षीय सीरीज हो सकता है सही विकल्प
भले ही क्रिकेट की वापसी हो जाए, लेकिन टीमों को इस वायरस से बचने के लिए उपाय करने होंगे। टी-20 विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट की बात करें तो इसके लिए 16 टीमों को ऑस्ट्रेलिया जाना होगा और इसमें ज़्यादा स्टेडियम का प्रयोग करना पड़ेगा। द्विपक्षीय सीरीज़ की बात करें तो एक टीम दूसरे देश का दौरा करे और एक या दो स्टेडियम का इस्तेमाल करके लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ आराम से खेली जा सकती है।