पहले DRS टेक्नॉलोजी होती तो 900 टेस्ट विकेट के साथ करियर खत्म करते कुंबले- गौतम गंभीर
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर का अनिल कुंबले को लेकर प्यार किसी से छिपा नहीं है।
हाल ही में कुंबले को अपना बेस्ट कप्तान बताने वाले गंभीर ने एक बार फिर कुंबले को लेकर बड़ी बात कही है।
गंभीर ने कहा है कि यदि DRS टेक्नॉलोजी होती तो कुंबले अपने करियर की समाप्ति 900 टेस्ट विकेट के साथ करते।
बयान
DRS के साथ 900 विकेट लेते कुंबले- गंभीर
गंभीर ने स्पोर्ट्स तक के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा कि यदि DRS सिस्टम होता तो कुंबले अपने करियर की समाप्ति 900 टेस्ट विकेट के साथ करते।
उन्होंने कहा, "DRS के साथ कुंबले 900 और हरभजन सिंह 700 टेस्ट विकेट के साथ अपना करियर समाप्त करते। उन्होंने फ्रंट-फुट पर पगबाधा विकेट मिस किया। भज्जू पा ने केपटाउन में सात विकेट लिए थे। यदि उन्होंने रैंक-टर्नर पर खेला होता तो विपक्षी टीम 100 रन भी नहीं बना पाती।"
समर्थन
कुंबले जैसा समर्थन कोई और कप्तान नहीं दे सकता- गंभीर
गंभीर ने कहा कि कुंबले जिस तरह की तसल्ली देते थे वैसी कोई और कप्तान नहीं दे सकता।
उन्होंने 2008 ऑस्ट्रेलिया दौरे को याद करते हुए कहा, "सहवाग और मैं डिनर कर रहे थे और कुंबले ने आकर कहा कि पूरे दौरे पर तुम लोग ओपनिंग करोगे। यदि आठों पारियों में तुम शून्य पर आउट होगे तो भी कोई दिक्कत नहीं है। मैंने अपने करियर में किसी और के मुंह से ऐसी बात नहीं सुनी है।"
बेस्ट कप्तान
गंभीर नेे कुंबले को बताया था अपने समय का बेस्ट कप्तान
गंभीर ने कहा था कि भले ही धोनी रिकॉर्ड्स के मामले में आगे हैं, लेकिन कुंबले को वह अपने समय का बेस्ट कप्तान मानते हैं।
उन्होंने आगे कहा था, "यदि कुंबले ने गांगुली या धोनी की तरह ज़्यादा समय तक भारत की कप्तानी की होती तो उन्होंने अनगिनत रिकॉर्ड तोड़े होते। मैं चाहता था कि कुंबले लंबे समय तक भारत की कप्तानी करें, लेकिन उनकी कप्तानी में मैं केवल छह टेस्ट खेल सका।"
रिकॉर्ड
टेस्ट में तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं कुंबले
1990 से 2008 तक चले टेस्ट करियर में कुंबले ने 132 टेस्ट मैच खेले और 619 विकेट हासिल किए।
मुथैय्या मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद वह टेस्ट में तीसरे सबसे ज़्य़ादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं।
कुंबले टेस्ट में एक पारी के सभी 10 विकेट लेने वाले वह दुनिया के दो में से एक गेंदबाज हैं।
हरभजन सिंह ने 1998 से 2015 तक के टेस्ट करियर में 103 मैचों में 417 विकेट हासिल किए हैं।