ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने का भारतीय टीम को मिलेगा इनाम, हर खिलाड़ी को मिलेगा कैश अवार्ड
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीतने वाली भारतीय टीम को BCCI ने कैश अवार्ड देने की घोषणा की है।
BCCI ने भारतीय टीम की प्रशंसा करते हुए तीन कैटेगरी में खिलाड़ियों और कोच को इनाम देने की घोषणा की।
आपको बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 71 साल के सूखे को खत्म कर अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ जीती है। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतने वाली एशिया की पहली टीम बन गई है।
कैश अवार्ड
BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों को कैश अवार्ड देने की घोषणा की
BCCI ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में रहने वाले हर खिलाड़ी को एक मैच के लिए Rs. 15 लाख देने की घोषणा की।
इसका मतलब है कि चारों टेस्ट मैच खेलने वाले हर खिलाड़ी को Rs. 60-60 लाख दिए जाएंगे।
इसके साथ ही रिज़र्व खिलाड़ियों को BCCI हर मैच के लिए Rs. 7.5 लाख देगा। इसका मतलब है कि जिन खिलाड़ियों ने एक भी मैच नहीं खेला, उन्हें Rs. 30-30 लाख दिए जाएंगे।
जानकारी
खिलाड़ियों के साथ कोच को भी मिलेगा कैश अवार्ड
ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के सभी कोच को भी BCCI ने कैश अवार्ड देने की घोषणा की है। BCCI भारतीय टीम के सभी कोचों को Rs. 25 लाख देगा। वहीं सपोर्टिंग स्टाफ को भी BCCI ने बोनस देने की घोषणा की है।
टेस्ट
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतने वाले कोहली भारत के ही नहीं बल्कि एशिया के पहले कप्तान हैं।
इससे पहले भारत ने 1947 से अब तक 12 कप्तानों के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, लेकिन कोई भी कप्तान यह करिश्मा नहीं कर पाया था।
भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के अलावा बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज़ और ज़िम्बाब्वे में टेस्ट सीरीज़ जीती है।
दक्षिण अफ्रीका में भारत को अब तक टेस्ट सीरीज़ जीतने में कामयाबी नहीं मिली है।
टेस्ट क्रिकेट
एशियाई टीमों का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन
भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 12 टेस्ट सीरीज़ खेली हैं, जिसमें भारतीय टीम को 8 में हार और 1 में जीत मिली है। वहीं 3 सीरीज़ ड्रा रही हैं।
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में 12 टेस्ट सीरीज़ में 9 में हार मिली है और 3 सीरीज़ बराबरी पर रही हैं।
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया में 6 टेस्ट सीरीज़ खेली हैं, जिसमें उसे सभी में हार मिली है। वहीं बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया में 1 सीरीज़ खेलते हुए हार झेली है।
रिकॉर्ड
इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास
चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट भारत ने 31 रनों से जीता था। इसके बाद दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया था।
तीसरे टेस्ट में भारत ने 137 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज़ में हार की संभावनाओं को खत्म कर दिया था।
सीरीज़ का चौथा और आखिरी टेस्ट ड्रा रहा और भारत ने कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज़ अपने नाम की।