LOADING...
एडिलेड में जीत के बाद बोले रवि शास्त्री, 'तेल लेने जाए अभ्यास खिलाड़ियों को चाहिए आराम'

एडिलेड में जीत के बाद बोले रवि शास्त्री, 'तेल लेने जाए अभ्यास खिलाड़ियों को चाहिए आराम'

Dec 10, 2018
07:07 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच में 31 रनों की यादगार जीत मिलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों को आराम करने की सलाह दी है। रवि शास्त्री ने कहा, 'तेल लेने जाए अभ्यास' खिलाड़ियों को आराम की ज़रूरत है। आपको बता दें कि सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा। शास्त्री को विश्वास है कि पर्थ में तेज़ गेंदबाज़ अहम भूमिका निभाएंगे।

साक्षात्कार

पर्थ में मिलेगी तेज़ गेंदबाज़ों को मदद- शास्त्री

शास्त्री ने कहा, ''हम इंग्लैंड में पहला टेस्ट मैच 31 रन से हार गये थे, दक्षिण अफ्रीका में भी पहला टेस्ट 60-70 रन से हार गये थे, इसलिए यह बहुत अच्छा अहसास है कि लड़कों ने यहां पहले मैच में जीत दर्ज की। जब आप अच्छी शुरुआत करते हो तो भरोसा बढ़ जाता है।'' इसके बाद शास्त्री ने कहा, ''खिलाड़ियों को आराम की ज़रूरत है, नेट्स को गोली मारिये। पर्थ की पिच तेज़ है, वहां तेज़ गेंदबाज़ों को फायदा मिलेगा।''

बयान

शास्त्री ने की पुजारा की तारीफ

शास्त्री ने कहा, ''पहली पारी में कुछ गलत शॉट खेले गये, लेकिन वे इससे सबक लेंगे। पुजारा ने निश्चित तौर पर बेहतरीन पारी खेली। हमने उन्हें इन परिस्थितियों में उछाल से पार पाने के लिये थोड़ा सीधा खड़ा होने के लिये कहा था।''

Advertisement

सफलता

10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को मिली जीत

आपको बता दें कि भारतीय टीम को 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीत का स्वाद चखने को मिला है। इसके साथ ही 1947-48 से अबतक भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच जीता है। इस जीत की खुशी कोच रवि शास्त्री और कप्तान कोहली के चेहरे पर आसानी से देखी जा सकती थी। हालांकि एडिलेड में भी पुछल्ले बल्लेबाज़ों को आउट करने में भारतीय गेंदबाज़ों को पिछले विदेशी दौरो की तरह ही कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Advertisement

एडिलेड

इस तरह मिली भारतीय टीम को जीत

एडिलेड टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 250 रन बनाएं थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 235 रनों पर समेट कर भारत ने 15 रनों की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 307 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 323 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 291 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 31 रनों से यह मैच जीत लिया

Advertisement