Page Loader
कोरोना वायरस: छोटी टीमों की मदद के लिए उनके साथ ज्यादा मैच खेल सकता है भारत

कोरोना वायरस: छोटी टीमों की मदद के लिए उनके साथ ज्यादा मैच खेल सकता है भारत

लेखन Neeraj Pandey
Apr 26, 2020
01:02 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व में क्रिकेट के आयोजन पर रोक लग गई है और तमाम क्रिकेट बोर्ड्स को इससे काफी घाटा हो रहा है। क्रिकेट की वापसी कब होगी, यह बात किसी को नहीं पता है, लेकिन बोर्ड्स अपने घाटों को लेकर काफी चिंतित हैं। बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और अब उन्होंने छोटे क्रिकेट बोर्ड्स की मदद करने की पेशकश दी है।

बयान

छोटी टीमों के खिलाफ ज़्यादा द्विपक्षीय सीरीज़ खेलेगा भारत- BCCI ऑफिशियल

BCCI के एक ऑफिशियल के मुताबिक बोर्ड ने आंकड़े इकट्ठा किए हैं कि इस महामारी के कारण किस क्रिकेट बोर्ड को कितना नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने हाल ही में ICC के साथ हुई मीटिंग में फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) के लिए सुझाव भी दिए हैं। इसमें कहा गया है कि महामारी समाप्त होने के बाद भारत छोटी टीमों के खिलाफ ज़्यादा द्विपक्षीय सीरीज़ खेलेगी।

मदद का तरीका

इस तरह की जा सकती है मेंबर बोर्ड्स की मदद- BCCI ऑफिशियल

एक BCCI ऑफिशियल ने कहा, "हम सभी को पता है कि काफी कम समय में भारत हर देश का दौरा नहीं कर सकता है तो ऐसे में वर्तमान होम कैलेंडर में अतिरिक्त मैच जोड़ने की गुंजाइश है ताकि अन्य मेंबर बोर्ड्स को नुकसान की भरपाई का मौका मिल सके।" उन्होंने यह भी कहा कि अतिरिक्त मैच से मिलने वाली रकम का कुछ हिस्सा मेहमान टीम को दे दिया जाए।

शेड्यूल

भारत को करना है चार देशों का दौरा

अगले 12 महीनों में भारतीय टीम को चार देशों का दौरा करना है। वे श्रीलंका में छह लिमिटेड ओवर्स के मुकाबले, जिम्बाब्वे में तीन लिमिटेड ओवर मुकाबले और दक्षिण अफ्रीका में तीन टी-20 के अलावा ऑस्ट्रेलिया में चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने वाले हैं। इन द्विपक्षीय सीरीज़ के अलावा भारत को इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में भी हिस्सा लेना है।

IPL

IPL से सबसे ज़्यादा कमाई करती है BCCI

BCCI को इंडियन प्रीमियर लीग सीजन से लगभग 2,500 करोड़ रूपये की कमाई होती है और यही कारण है कि वे इस साल IPL के आयोजन को लेकर काफी चिंतित हैं। इसके अलावा 2020-21 सीजन में वे द्विपक्षीय सीरीज़ से लगभग 950 करोड़ रूपये की कमाई करने वाले हैं। ICC के रेवेन्यू की बात करें तो भारत को सबसे ज़्यादा 380 करोड़ रूपये सालाना की कमाई होती है।

कमाई

FTP चक्र में ICC द्वारा अन्य बोर्ड्स की कमाई

वर्तमान आठ साल की FTP चक्र में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को ICC से 139 मिलियन डॉलर (लगभग 107 करोड़ रूपये) मिलते हैं। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड्स को 128 मिलियन डॉलर (लगभग 98 करोड़ रूपये) मिलते हैं। जिम्बाब्वे को 94 मिलियन डॉलर (लगभग 72 करोड़ रूपये) मिलते हैं। BCCI समेत अन्य सभी क्रिकेट बोर्ड्स टी-20 विश्वकप में 60-90 करोड़ रूपये की कमाई करने वाले हैं।