जसप्रीत बुमराह का मानना, IPL के जरिए नहीं बल्कि इस कारण भारतीय टीम में मिली जगह
क्या है खबर?
युवा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्तमान समय में दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं।
बुमराह ने बेहद कम उम्र में ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अपना हुनर दिखाया था और फिर 2016 में उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिला।
जहां ज़्यादातर लोगों को लगता है कि बुमराह IPL के दम पर नेशनल टीम में पहुंचे हैं तो वहीं बुमराह का कहना है कि यह लोगों का भ्रम है।
बयान
घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में आया- बुमराह
युवराज सिंह के साथ लाइव इंस्टाग्राम सेशन में बुमराह ने कहा कि IPL डेब्यू के बाद लगातर घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके ही उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है।
बुमराह ने कहा, "IPL में अच्छा प्रदर्शन करके मैं भारतीय टीम में आया यह लोगों का भ्रम है। मैं विजय हजारे और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा था जिसके बाद 2016 में मैं भारतीय टीम में आया।"
तारीफ
बुमराह के पास है तीनो फॉर्मेट में नंबर वन बनने की क्षमता- युवराज
युवराज ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पास तीनो फॉर्मेट में दुनिया का नंबर एक गेंदबाज बनने की क्षमता है।
उन्होंने कहा, "तुम्हारा लक्ष्य अगले दो साल तक तीनो फॉर्मेट में दुनिया का नंबर एक गेंदबाज बनने का होना चाहिए।"
बुमराह ने युवराज के इस बयान से सहमति जताई और कहा कि टेस्ट क्रिकेट उनके लिए ज़्यादा महत्वपूर्ण फॉर्मेट है।
उन्होंने कहा, "लंबे समय तक बने रहने के लिए आपको टेस्ट क्रिकेट खेलना होगा।"
वापसी
चोट के बाद अच्छी नहीं रही है बुमराह की वापसी
पिछले साल 2019 विश्वकप के बाद वेस्टइंडीज दौरे के बाद जसप्रीत बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था।
इसके बाद चार महीनों तक मैदान से दूर रहे थे और जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में केवल एक विकेट ले पाने वाले बुमराह न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे में एक भी विकेट नहीं ले सके थे।
टेस्ट सीरीज़ में भी वह प्रभावशाली नहीं दिखे थे।
जानकारी
तीनो फॉर्मेट में यह है बुमराह की रैंकिंग
न्यूजीलैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद बुमराह एक स्थान के नुकसान के साथ वनडे में दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गए। टेस्ट क्रिकेट में वह फिलहाल सातवें और टी-20 क्रिकेट में 13वें स्थान पर मौजूद हैं।
प्रदर्शन
चोटिल होने से पहले बेहतरीन लय में थे बुमराह
2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह अब तक 14 टेस्ट में 68 विकेट ले चुके हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने हैट्रिक समेत दो टेस्ट में 13 विकेट हासिल किए थे।
64 वनडे में 104 विकेट लेने वाले बुमराह ने 2019 विश्वकप के नौ मैचों में 18 विकेट हासिल किए थे।
बुमराह 49 टी-20 में 59 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने जनवरी 2016 में अपना वनडे और टी-20 डेब्यू किया था।