Page Loader
पुलिस की मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार ने की 2,000 अर्धसैनिक बलों की मांग

पुलिस की मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार ने की 2,000 अर्धसैनिक बलों की मांग

May 13, 2020
06:53 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस संकट के बीच पिछले लगभग दो महीने से लगातार काम करे अपने पुलिसकर्मियों को राहत देने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 20 कंपनियों की मांग की है। हर कंपनी में 100 जवान होते हैं। राज्य सरकार की तरफ से इसके संकेत पहले से ही दिए जा रहे थे और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी इस ओर इशारा किया था।

स्थिति

महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य

गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है और अब तक 24,427 लोगों को इससे संक्रमित पाया जा चुका है। राज्य में कोरोना वायरस की वजह से 921 लोगों की मौत हुई है। राज्य की पुलिस 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लागू होने के बाद से ही दिन-रात काम कर रही है और लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने में लगी हुई है। इस दौरान कई पुलिसकर्मी खुद कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

संबोधन

उद्धव ठाकरे ने कहा- हमारे लिए लड़ रहे हैं पुलिसकर्मी

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को राज्य के नाम अपने संबोधन में पुलिसकर्मियों पर पड़ रहे दबाव के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, "ड्यूटी के तनाव में पुलिस थक रही है। कुछ बीमार हो रहे हैं। कुछ की मौत हुई है। उनकी मौत हुई है क्योंकि वे हमारे लिए लड़ रहे हैं। वे बीमार हो रहे हैं और उनके पास आराम के लिए समय नहीं है। वे भी इंसान हैं। उनकी समस्याओं को नजरअंदाज करना क्रूर है।"

बयान

उद्धव ने कहा था- पुलिसकर्मियों को आराम की जरूरत

केंद्रीय पुलिस बलों को बुलाए जाने का संकेत देते हुए उद्धव ने कहा था, "मेरा मानना है कि अगर हमें अतिरिक्त बलों की जरूरत होगी तो हम केंद्र को बता देंगे, अगर हमें पुलिसकर्मियों को आराम देने की जरूरत होगी। हम ये चरणों में करेंगे। उन्हें आराम देंगे और फिर उन्हें ड्यूटी पर बुला लेंगे। अगर कुछ पुलिसकर्मी बीमार होते हैं तो हमें उन्हें ठीक होने के लिए समय देना होगा। अगर हमें जरूरत होगी तो हम केंद्र से बोलेंगे।"

जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में भी उद्धव ने उठाया था मुद्दा

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में भी उद्धव ने केंद्रीय बल तैनात करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि राज्य पुलिस बिना किसी आराम के लगातार काम कर रही है और उन्हें आराम के लिए केंद्रीय बल तैनात किए जाने चाहिए।

बयान

महाराष्ट्र के गृह मंत्री बोले- आ रही ईद, सुरक्षा इंतजाम की जरूरत

अब महाराष्ट्र सरकार ने आधिकारिक तौर पर केंद्र सरकार से केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, "कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन को लागू करने के लिए हमारी पुलिस दिन-रात काम कर रही है। ईद जैसे त्योहार भी आ रहे हैं। हमें कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंतजाम करने होंगे। पुलिस का आराम की जरूरत है... इसलिए केंद्र सरकार से मांग की गई है।"