पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी का उमर अकमल पर खुद को लगातार धमकाने का बड़ा आरोप
भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने के कारण हाल ही में तीन साल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा बैन किए गए उमर अकमल पर अब जुल्करनैन हैदर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। हैदर ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के दौरान खुद के गायब होने का जिम्मेदार उमर को बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि उमर ने उन्हें मैच हारने का प्रस्ताव दिया था जिसे मना करने के बाद उन्हें धमकाया जा रहा था।
जुल्करनैन पर बनाया गया था टीम होटल छोड़कर भागने का दबाव
PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक जुल्करनैन ने दावा किया है कि उन्हें रहस्यमयी ढंग से दुबई में टीम होटल छोड़कर इंग्लैंड जाने के लिए मजबूर किया गया था। ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि सीरीज़ के तीसरे वनडे में उन्होंने जानबूझकर खराब प्रदर्शन करने से मना कर दिया था और फिर उन्हें उस समय साथी खिलाड़ी रहे उमर अकमल और कुछ अन्य साथी खिलाड़ियों से लगातार धमकियां मिल रही थीं।
मैं मानसिक दबाव में आ गया था- जुल्करनैन
जुल्करनैन ने कहा कि प्रस्ताव के बाद वह मानसिक दबाव और डर में आ गए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने उमर से कहा था कि ड्रिंक लाने का अपना काम करो। हालांकि, बाद में वह और कुछ अन्य लोग सीधे तौर पर मुझे डराने लगे और लगातार मुझ पर हावी होने लगे जिससे मैं मानसिक तनाव और डर में आ गया और बिना किसी को बताए इंग्लैंड भाग गया।"
कौन हैं जुल्करनैन हैदर?
फिलहाल 34 साल के हो चुके जुल्करनैन ने पाकिस्तान के लिए एक टेस्ट, चार वनडे और तीन टी-20 मैच खेले हैं। दुबई में बिना किसी को बताए टीम होटस छोड़कर जाने के बाद उन्होंने लंदन में शरण ली थी। उन्होंने अपना इकलौता टेस्ट 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। नवंबर 2010 में इस घटना के हो जाने के बाद उनका करियर दुखद तरीके से समाप्त हो गया।
उमर पर लगना चाहिए आजीवन बैन- जुल्करनैन
जुल्करनैन ने अकमल के तीन साल के बैन पर कहा, "वह लगातार ऐसे काम में संलिप्त हैं और उन पर आजीवन बैन लगाए जाने के साथ ही उनकी प्रॉपर्टी और अन्य चीजें भी जब्त कर लेनी चाहिए।"
एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी कर चुका है उमर पर हमला
पाकिस्तान के लिए पांच टेस्ट और 17 वनडे खेलने वाले पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर अहमद ने कहा था कि उमर नेशनल टीम में इतने मौके के हकदार नहीं है। उन्होंने चयनकर्ताओं पर भी निशाना साधा था और कहा था कि क्या अब तक किसी को नहीं दिखा कि अकमल टैलेंट के बावजूद टीम में नहीं रहने लायक हैं। तनवीर ने कहा था कि पहचान होने के कारण वह लगातार टीम में बने हुए हैं।