Page Loader
हिमाचल प्रदेश: कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने पर शख्स के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

हिमाचल प्रदेश: कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने पर शख्स के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

May 13, 2020
06:33 pm

क्या है खबर?

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश की चंबा पुलिस ने एक कोरोना संक्रमित द्वारा क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी दो साल की बेटी और तीन दोस्तों में संक्रमण फैलाने को लेकर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। आरोपी शख्स ड्राइवर है।

प्रकरण

आरोपी शख्स के 6 मई को हुई थी संक्रमण की पुष्टि

पुलिस महानिदेशक (DGP) एसआर मरड़ी ने बताया कि आरोपी शख्स ड्राइवर है और गत दिनों वह बद्दी से चंबा जिले के सलूणी स्थित अपने घर पहुंचा था। 6 मई को उसके संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद भी संक्रमित शख्स ने सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं करते हुए अपने दोस्तों से मुलाकात कर शराब पी और सिगरेट शेयर की। 10 मई को उसके तीन दोस्त और उसकी दो साल की बेटी के भी संक्रमण की पुष्टि हो गई।

जानकारी

सिगरेट शेयर करना सुसाइड एक्ट के समान

DGP मरड़ी ने बताया कि सिगरेट शेयर करना सुसाइड एक्ट के समान है। आरोपी शख्स के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की दो साल की बेटी दिल की बीमारी से पीडित है। यह चिंता का विषय है।

अन्य घटनाएं

क्वारंटाइन तोड़कर शराब लेने गए पति की पत्नी ने की शिकायत

हमीरपुर में अहमदाबाद से अपने घर आए एक JBT अध्यापक को होम क्वारंटाइन किया गया था। इसके बाद भी वह शराब लेने चला गया। उसकी पत्नी ने पुलिस को इसकी शिकायत कर दी। पुलिस ने उसे पकड़कर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया। इसी प्रकार बिझड़ी क्षेत्र के एक नाई द्वारा कोरोना संक्रमित के घर जाकर बाल काटने और अन्य पांच-छह लोगों से मिलने पर उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

बयान

पुलिस ने लोगों से की क्वारंटाइन नियमों का पालन करने की अपील

DGP मरड़ी ने बताया कि महामारी का प्रकोप कम होने के बाद सभी लोगों को सुनवाई के लिए कोर्ट के चक्कर काटने होंगे। उन्होंने लोगों से क्वारंटाइन और सोशल डिस्टैंसिंग नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि हाल में जैसलमेर से जोगिंद्रनगर लौटे एक व्यक्ति अपने खेत में ही तंबू लगा लिया था। उन्होंने लोगों से नियमों का उल्लंघन करने वालों की व्हाट्सएप नंबर 94591-00100 पर शिकायत करने की अपील की है।

संक्रमण

हिमाचल प्रदेश में 66 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

इस बीच, हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामने आए छह नए मामलों के साथ कोरोनो वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है। नए संक्रमितों में कांगड़ा के पंचरुखी पुलिस स्टेशन एक हैड कांस्टेबल भी शामिल है। इसके बाद पूरे थाना परिसर को सील कर दिया गया है और उसे सैनिटाइज कराया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता खुशाल शर्मा ने कहा कि थाने के सभी पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।

बयान

लोगों के यात्रा शुरू करने के बाद प्रदेश में बढ़े संक्रमण के मामले- मरड़ी

DGP मरड़ी ने बताया कि प्रदेश में लोगों के यात्रा शुरू करने के बाद संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि सरकार ने रेड जोन क्षेत्रों से आने वाले लोगों को 14 दिन क्वारंटाइन में रखने का निर्णय किया है।