मोहम्मद शमी ने याद किया बुरा दौर, बोले- तीन बार आत्महत्या करने के बारे में सोचा
वर्तमान समय में भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है और कई बुरे दौर देखे हैं। फिलहाल उन्हें छोड़ चुकी उनकी पत्नी हसीन जहां ने 2018 में उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। इसके अलावा भी उन्होंने शमी पर कई आरोप लगाए थे जिससे तेज गेंदबाज तनाव में चला गया था। अब शमी ने खुलासा किया है कि तीन बार उनके मन में आत्महत्या करने का विचार भी आया था।
18 महीने तक बाहर रहना काफी तनाव भरा था- शमी
रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव में शमी ने कहा कि 2015 विश्वकप की चोट के बाद उन्हें वापसी में 18 महीने लगे और वह उनके लिए काफी कठिन रहे। शमी ने आगे कहा, "जब मैं 2015 विश्वकप में चोटिल हुआ तो मुझे पूरी तरह ठीक होने में 18 महीनों का समय लग गया। यह मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक समय था और साथ ही यह मेरे लिए काफी तनाव भरा समय भी था।"
परिवार नहीं होता तो आत्महत्या कर लेता- शमी
शमी ने आगे कहा कि दोबारा खेलना शुरु करने के बाद उनके सामने कुछ व्यक्तिगत मामला आ गया जिसमें उनके परिवार ने उनकी काफी मदद की। उन्होंने कहा, "मैंने तीन बार आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा। मेरी रखवाली करने के लिए एक व्यक्ति मेरे साथ हमेशा रहता था। मैं मानसिक तौर पर ठीक नहीं था, लेकिन मेरा परिवार मेरे साथ था। यदि मेरा परिवार साथ नहीं होता तो मैं गलत कदम उठा चुका होता।"
गंभीर आरोप लगाकर शमी से अलग हो गई हैं हसीन जहां
हसीन जहां ने शमी पर आरोप लगाया था कि वह उनके साथ घरेलू हिंसा करते हैं और साथ ही उनका किसी और महिला के साथ अफेयर चल रहा है। विवाद काफी आगे बढ़ा और दोनों अलग रहने लगे। शमी के खिलाफ शिकायत होने के बाद उन्हें पुलिस थाने में हाजिरी देनी पड़ी थी। हसीन ने शमी पर मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगाए थे, बाद में BCCI ने उन आरोपों को बेबुनियाद बताया था।
पिछले चार साल में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं शमी
चोट और फिर घरेलू कलह के बावजूद शमी ने क्रिकेट से अपना फोकस नहीं हटाया और यही कारण है कि सितंबर 2016 से लेकर अब तक शमी भारत के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। शमी ने 32 मैचों में 120 विकेट हासिल किए हैं। विश्वकप 2015 की चोट से वापसी के बाद शमी ने 30 वनडे मैचों में 57 विकेट हासिल किए हैं।