ट्रेनिंग सेशन शुरु करने की कोशिश में है BCCI, कोहली-रोहित का आना मुश्किल
कोरोना वायरस के कारण पूरा भारत देश दो महीने से लॉकडाउन में है और भारतीय क्रिकेटर्स भी अपने घरों में बंद हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और लिमिटेड ओवर्स में उप-कप्तान रोहित शर्मा दोनों फिलहाल मुंबई हैं। BCCI अपने खिलाड़ियों को अब ट्रेनिंग के लिए मैदान में लाने की कोशिश कर रही है, लेकिन कोहली-रोहित अभी कुछ समय तक घर में ही रह सकते हैं।
कोहली और रोहित का निकल पाना मुश्किल- धूमल
न्यूज एजेंसी AFP के साथ इंटरव्यू में BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ी फिलहाल मुंबई में हैं और आने वाले दिनों में भी वहां छूट मिलना मुश्किल है। उन्होंने आगे कहा, "आने वाले दिनों में शायद लॉकडाउन में कुछ छूट दी जाए और ऐसे में खिलाड़ियों को देश के अलग-अलग हिस्सों में स्किल ट्रेनिंग के लिए मैदान में पहुंचाने की कोशिश है।"
मैच के लिए खिलाड़ियों को फिट रखना चाहती है BCCI
भारतीय क्रिकेटर्स फरवरी के बाद से क्रिकेट नहीं खेले हैं और अब उन्हें वापसी करने के लिए समय की जरूरत होगी। BCCI की कोशिश है कि लॉकडाउन में छूट मिलने पर खिलाड़ियों को मैदान में भेजा जाए जिससे कि वे अपनी स्किल पर काम कर सकें। अलग-अलग हिस्सों में खिलाड़ियों के रहने से सामाजिक दूरी भी बनी रहेगी और खिलाड़ी क्रिकेट की वापसी पर पूरी तरह फिट भी रहेंगे।
मोबाइल ऐप के जरिए खिलाड़ियों पर निगाह बनाए हुए है BCCI
BCCI घर में बंद अपने खिलाड़ियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस पर नजर रखने के लिए एक मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर रही है। इस ऐप के जरिए खिलाड़ी ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन करने के अलावा चैट कर सकते हैं और सवाल पूछ सकते हैं। फिलहाल बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर खिलाड़ियों के साथ इस ऐप की मदद से काम कर रहे हैं। BCCI सेक्रेटरी जय शाह रोजाना रीव्यू लेते हैं।
सीरीज़ खेलने के लिए तैयार है श्रीलंका
भारत को अपनी अगली सीरीज़ श्रीलंका में जुलाई में टी-20 फॉर्मेट में खेलनी है। हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने BCCI को मेल भेजा है कि वे इस सीरीज़ को खेलने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका सीरीज़ को खाली स्टेडियम में आयोजित कराने पर विचार कर रही है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या BCCI सीरीज़ खेलने के लिए राजी होता है अथवा इसे रद्द किया जाएगा।