मैं अभी भी ऑस्ट्रेलिया के टॉप-6 बल्लेबाजों में शामिल हूं- उस्मान ख्वाजा
हाल ही में जारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किए जाने के बाद उस्मान ख्वाजा ने निराशा जाहिर की है। बाएं हाथ के बल्लेबाज को लगता है कि वह अभी भी देश के टॉप-6 बल्लेबाजों में से एक हैं। हाल ही में फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में ख्वाजा ने कहा है कि वह वापसी के लिए बेताब हैं। उन्होंने स्पिन खेलने की अपनी क्षमता के बारे में भी बात की।
मैं टॉप-6 बल्लेबाजों में से एक हूं- ख्वाजा
ख्वाजा ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं टॉप-6 बल्लेबाजों में से एक हूं। स्पिन के खिलाफ खेलने की क्षमता मेरी देश के सबसे बेस्ट में से एक है। रन बनाना सबसे महत्वपूर्ण चीज है।"
2019 में अच्छा नहीं रहा था ख्वाजा का प्रदर्शन
2018-19 सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले ख्वाजा का फॉर्म सभी फॉर्मेट में खराब हो गया। एशेज 2019 में छह टेस्ट पारियों में वह केवल 20.33 की औसत के साथ केवल 122 रन बना सके। 2019 विश्वकप में भी ख्वाजा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और नौ मैचों में 35.11 की औसत के साथ केवल 316 रन ही बना सके। मार्च 2019 से ख्वाजा 17 इंटरनेशनल मैचों में 35.50 की औसत के साथ 710 रन बना सके हैं।
2019 भारत दौरे पर शानदार रहा था ख्वाजा का प्रदर्शन
2019 में पांच वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए भारत आने वाले ऑस्ट्रेलिया के लिए ख्वाजा सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 76.60 की औसत के साथ 383 रन बनाए जिसमें रांची और दिल्ली में लगाया शतक शामिल है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैैक्ट से बाहर होने वाले अन्य खिलाड़ी
हाल ही में ख्वाजा पांच साल में पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए थे। उनसे साथी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को भी 20 खिलाड़ियों वाली लिस्ट से बाहर कर दिया गया था। नाथन कूल्टर-नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, शॉन मार्श, एस्टन टर्नर और पीटर सिडल जैसे खिलाड़ियों को भी लिस्ट से बाहर रखा गया है। पिछले साल से लेकर इस साल तक अच्छा प्रदर्शन करने वाले मार्नस लाबूशेन को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।
कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल खिलाड़ी
पुरुषों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट: एस्टन एगर, जो बर्न्स, एलेस्क केरी, पैट कमिंस, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबूशेन, नाथन ल्योन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, जेम्स पैटिंसन, झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैंपा।