
महिला क्रिकेट विश्व कप: न्यूजीलैंड ने भारत को हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड ने 62 रनों से हरा दिया है।
हैमिल्टन में खेले गए मैच में कीवी टीम ने पहले खेलते हुए एमी सैटरथवेट (75) और अमेलिया केर (50) के अर्धशतक की मदद से 260/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक के बावजूद 198 रनों पर ही सिमट गई।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा मुकाबला
सूजी बेट्स (5) के जल्द ही आउट होने के बाद सोफी डिवाइन ने 35 रनों की पारी खेली। वहीं अमेलिया केर और सैटरथवेट ने अर्धशतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। विकेटकीपर बल्लेबाज केटी मार्टिन ने 41 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ भारत से पूजा वस्त्राकर ने चार विकेट (4/34) लिए।
जवाब में न्यूजीलैंड की कसी हुई गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम लक्ष्य से दूर रह गई।
अर्धशतक
सैटरथवेट ने लगाया 27वां अर्धशतक
अनुभवी बल्लेबाज सैटरथवेट ने 60 गेंदों में अपने वनडे करियर का 27वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अमेलिया केर के साथ मिलकर तीसरे विकेट लिए 67 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी की।
अच्छी बल्लेबाजी कर रही सैटरथवेट 84 गेंदों में 75 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके लगाए।
वहीं अमेलिया ने 64 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 50 रनों की उपयोगी पारी खेली।
जानकारी
सैटरथवेट 4,500 रनों के आंकड़े तक पहुंची
सैटरथवेट ने 141 मैचों 39.05 की औसत से अब तक 4,570 रन बना लिए हैं। वह 4,500 रनों के आंकड़े तक पहुंचे वाली न्यूजीलैंड की सिर्फ दूसरी बल्लेबाज बनी है। उनसे पहले सूजी बेटस (4,877) ऐसा कर चुकी हैं।
हरमनप्रीत
हरमनप्रीत कौर ने खेली आक्रामक पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने भारत के बल्लेबाजों ने निराश किया। हालांकि, हरमनप्रीत ने संघर्ष किया और अपने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक 54 गेंदों में पूरा किया। उन्हें दूसरे छोर से किसी भी अन्य भारतीय बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका।
हरमन ने 63 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 71 रन बनाए। वह अमेलिया की गेंद पर कैच आउट हुई।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
झूलन गोस्वामी ने नौ ओवरों में 41 रन देकर एक विकेट लिया। उनके विश्व कप के 30 मैचों में 39 विकेट हो गए हैं और वह संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट (ला फुलस्टन ऑस्ट्रेलिया) लेने वाली गेंदबाज बनी हैं।