गैरी किर्स्टन को पछाड़कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच बने डब्लयूवी रमन
BCCI ने गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच के नाम की घोषणा कर दी। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन को नया कोच नियुक्त किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जिता चुके गैरी किर्स्टन को पछाड़ते हुए रमन ने यह पद हासिल किया। रमन टीम की कमान अंतरिम कोच के रूप में भारतीय टीम को काफी सफलता दिलाने वाले रमेश पोवार से लेंगे।
किर्स्टन थे पहली पसंद
2011 में भारतीय पुरुष टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले किर्स्टन ने भी कोच पद के लिए आवेदन किया था। उन्होंने कमेटी के तीन सदस्यों को संतुष्ट करते हुए उनका अनुमोदन भी प्राप्त कर लिया था। हालांकि किर्स्टन इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच हैं जिसका महिला क्रिकेट से कोई संबंध नहीं है। किर्स्टन बैंगलोर को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे और यही वजह रही कि कमेटी ने उन्हें नहीं चुना।
अफ्रीका में एकदिवसीय शतक लगाने वाले पहले भारतीय थे रमन
तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रमन का इंटरनेशनल करियर काफी छोटा लेकिन प्रभावी था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 11 टेस्ट और 27 एकदिवसीय मुकाबले खेले थे। अपने डेब्यू मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 83 रन बनाने के अलावा अपने पहले ओवर में ही विकेट भी लिया था। वह साउथ अफ्रीका में वनडे मुकाबलों में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने थे। तमिलनाडु के लिए फर्स्ट-क्लास में उन्होंने 7,939 रन बनाए थे।
कोचिंग का है बढ़िया अनुभव
रमन लंबे समय से भारतीय क्रिकेट में कोचिंग सेवा प्रदान कर रहे हैं। 2005 से 2007 तक तमिलनाडु के कोच रहे। इसके अलावा 2001-02, 2010-13 में बंगाल के भी कोच रह चुके हैं। 2013 में IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब के असिस्टेंट कोच रहे और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजी सलाहकार रहे। 2015 से वह नेशनल क्रिकेट एकाडमी में बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। दलीप ट्रॉफी में भारत-A के भी कोच रह चुके हैं।