Page Loader
जरीन खान ने ठुकराया 'बिग बॉस' का प्रस्ताव, बोलीं- बदतमीजी बर्दाश्त नहीं करूंगी; थप्पड़ मार दूंगी
जरीन खान ने क्यों ठुकराया 'बिग बॉस'? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@zareenkhan)

जरीन खान ने ठुकराया 'बिग बॉस' का प्रस्ताव, बोलीं- बदतमीजी बर्दाश्त नहीं करूंगी; थप्पड़ मार दूंगी

Jul 16, 2025
05:44 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस' टीवी के सबसे लोकप्रिय रिएलिटी शोज में से एक है। भले ही इसे लेकर खूब विवाद हो, लेकिन दर्शकों के बीच इसकी दीवानगी एक अलग ही स्तर की है। पिछले कुछ दिनों से इस शो का 18वांं सीजन चर्चा में बना हुआ है। शो का प्रस्ताव कई फिल्मी सितारों को मिल चुका है। हाल ही में अभिनेत्री जरीन खान ने खुलासा किया कि उन्हें भी इस शो का प्रस्ताव मिल चुका है। आइए जानें उन्होंने क्या कुछ कहा।

दो टूक

मेरे ऊपर घर की जिम्मेदारियां हैं- जरीन

जरीन साल 2021 के बाद से पर्दे पर नजर नहीं आई हैं। दरअसल, वह अच्छे काम की तलाश में हैं। कई कलाकार अपने करियर में दूसरा मौका पाने के लिए 'बिग बॉस' का सहारा लेते हैं, लेकिन जरीन उनमें से नहीं हैं। हिंदी रश को दिए हालिया इंटरव्यू में जरीन ने कहा, "मेरे ऊपर घर की जिम्मेदारियां हैं। सिर्फ पैसों से नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक हर तरह से। मैं उन्हें छोड़कर कहीं 3 महीने के लिए नहीं जा सकती।"

बयान

"वो मुझे निकालें, इससे बढ़िया है कि मैं ही वहां न जाऊं"

जरीन बोलीं, "मैं कहीं भी इतने सारे लोगों के साथ नहीं रह सकती। सबसे बड़ी वजह मेरी इस शो से ना जुड़ने की ये है कि मुझसे बदतीमजी बर्दाश्त नहीं होती। मुझे कोई उल्टी बात बोलेगा तो मैं बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी। मेरा तो 100 प्रतिशत हाथ उठ जाएगा उस पर। तो वो मुझे बाहर निकाले, इससे अच्छा है कि मैं ही वहां ना जाऊं, क्योंकि मुझे पता है कि अगर मैं अंदर गई तो ये तो हो ही जाएगा।"

नाराजगी

मैं रास्ते पर नग्न नहीं चल रही थी- जरीन

जरीन ने पैपराजी और नग्नता के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने खुशी मुखर्जी और उर्फी जावेद पर तंज कसते हुए कहा, "एयरपोर्ट पर लोग लगभग नग्न घूम रहे हैं। ये वो लोग हैं, जो ये बोलते हैं कि अरे ये (जरीन खान) भूल गई कि इसने 'हेट स्टोरी' की थी। लोग कैसे भूल जाते हैं कि वो एक फिल्म थी। मैं रास्ते पर नग्न नहीं चल रही थी। कई हैं, जो शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर जूम करते हैं।"

शुरुआत

सलमान की इस फिल्म से जरीन ने रखा था बॉलीवुड में कदम

जरीन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर की थी। इसके बाद उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' का प्रस्ताव मिला। शुरुआत अच्छी रही, लेकिन कैटरीना कैफ से लगातार तुलना उनके करियर के लिए एक बड़ी बाधा बना और उन्हें आगे फिल्में मिलना बंद हो गईं। जरीन, 'हाउसफुल 2' और 'हेट स्टोरी 3' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। वह आखिरी बार फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में दिखी थीं।