पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने कहा क्रिकेट को अलविदा
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 34 वर्षीया सना ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने अपने बयान में बड़े स्टेज पर खेलने का अवसर देने के लिए अपने मेंटर्स को धन्यवाद कहा है। सना ने महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए ICC को भी धन्यवाद दिया है।
सना ने गेंद और बल्ले दोनों से दिया है योगदान
226 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दिग्गज सना पाकिस्तानी महिला टीम के लिए सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी हैं। 120 वनडे में दाएं हाथ कि स्पिनर ने 24.27 की औसत के साथ 151 विकेट लिए हैं। उन्होंने 23.42 की औसत के साथ 89 टी-20 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2,420 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं जिसमें उनका बेस्ट 52 रहा है।
यह आगे बढ़ने का समय है- सना
सना ने कहा, "महिला क्रिकेट को लगातार मदद देने के लिए मैं ICC को धन्यवाद कहना चाहूंगी। ग्रीन जर्सी को गर्व के साथ पहनना और पाकिस्तान क्रिकेट को योगदान देना मेरे लिए गौरव की बात है। मेरे लिए यह आगे बढ़ने का समय है।"
सना के नाम हैं ये रिकॉर्ड्स
फरवरी 2019 में सना 100 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाली एशिया की पहली महिला क्रिकेटर बनी थीं। वह पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज़्यादा और टी-20 में दूसरी सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। वह वनडे में पांचवीं सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी हैं। वनडे में सना ने सात बार पारी में चार और एक बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
महिला क्रिकेट की दिग्गज हैं सना
वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद के साथ सना वनडे में संयुक्त रूप से सबसे सफल स्पिन गेंदबाज हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने ही 151 विकेट लिए हैं और टॉप पर हैं। वनडे में सबसे ज़्य़ादा विकेट भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (225) ने लिए हैं। वर्तमान समय में एलिस पेरी 152 विकेट ले चुकी हैं। 2018 में सना ICC रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाली पाकिस्तान की पहली गेंदबाज बनी थीं।
पिछले साल सना ने लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक
पिछले साल सना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया था और लिमिटेड ओवर्स के कई मुकाबले मिस किए थे। इसी के परिणामस्वरूप उन्हें पाकिस्तान की महिला टी-20 विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली थी। चीफ सिलेक्टर उरुज़ मुमताज़ ने कहा था कि उनका हालिया टी-20 प्रदर्शन सही नहीं था। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। सना की कप्तानी में पाकिस्तान ने 137 में से 52 मैच जीते थे।