टी-20 सीरीज के लिए जून में आयरलैंड का दौरा करेगी भारतीय टीम, कार्यक्रम का हुआ ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल जून में दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी। इस सीरीज के साथ ही आयरलैंड के घरेलू सत्र की शुरुआत हो जाएगी। आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बीते मंगलवार को इस खबर पर मुहर लगाई है। भारत के अलावा घरेलू कार्यक्रम के अंतर्गत आयरलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की मेजबानी भी करेगी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
भारतीय टीम 26 जून और 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेलेगी। ये दोनों टी-20 मैच मलाहाइड में ही खेले जाएंगे। इस टी-20 सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे शीर्ष खिलाड़ियों के नहीं खेलने की उम्मीद है। दरअसल, भारत को पिछले साल के इंग्लैंड दौरे के शेष एक टेस्ट मैच को जुलाई में खेलना है, जिसके चलते मुख्य खिलाड़ी आयरलैंड सीरीज को मिस करेंगे।
दोनों देशों के बीच अब तक तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए हैं, जो सभी भारत ने जीते हैं। पिछली बार 2018 में भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर दो टी-20 मैच खेली थी और दोनों में जीत हासिल की थी।
क्रिकेट आयरलैंड ने ट्वीट करके कहा, 'यह समर भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के आयरलैंड दौरे के रूप में महत्वपूर्ण रहने वाला है। हम आयरलैंड में अब तक के सबसे बड़े घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र के लिए तैयार हैं।' इसके अलावा क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वॉरेन ड्यूट्रोम ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें 2018 के बाद पहली बार भारत की पुरुष टीम का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।
आयरलैंड बनाम भारत: 26 जून- पहला टी-20 मैच, मलाहाइड। 28 जून- दूसरा टी-20 मैच, मलाहाइड। आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड: 10 जुलाई- पहला वनडे, मलाहाइड। 12 जुलाई- दूसरा वनडे, मलाहाइड। 15 जुलाई- तीसरा वनडे, मलाहाइड। 18 जुलाई- पहला टी-20 मैच, स्टॉर्मोंट। 20 जुलाई- दूसरा टी-20 मैच, स्टॉर्मोंट। 22 जुलाई- तीसरा टी-20 मैच, स्टॉर्मोंट। आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: 3 अगस्त- पहला टी-20 मैच, ब्रिस्टल। 5 अगस्त- दूसरा टी-20 मैच, ब्रिस्टल। अभी अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज और कार्यक्रम की घोषणा होना बाकी है।