भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किया 2021 विमेंस विश्वकप के लिए क्वालीफाई
अगले साल फरवरी-मार्च में न्यूजीलैंड में महिला विश्वकप खेला जाना है और इसमें होस्ट न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पहले क्वालीफाई कर चुकी हैं। कोरोना वायरस के कारण फिलहाल क्रिकेट के आयोजन पर रोक लगी है, लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है। ICC विमेंस चैंपियनशिप में पाकिस्तान के साथ अंक बांटने के बाद उन्होंने सीधे 2021 विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
पाकिस्तान के साथ सीरीज़ के लिए BCCI को नहीं मिली सरकार की अनुमति- ICC
भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज़ के लिए सरकार से अनुमति नहीं मिलने की बात कही थी और ICC के पास अनुरोध किया था। ICC ने अपनी स्टेटमेंट में कहा, "भारत बनाम पाकिस्तान सीरीज़ के बारे में हमें यह ज्ञात हुआ है कि इसका आयोजन नहीं कराया जा सकता है। BCCI ने बताया था कि उन्हें द्विपक्षीय सीरीज़ का आयोजन कराने के लिए भारत सरकार से अनुमति नहीं मिल पा रही है।"
पिछली बार पाकिस्तान को मिले थे पूरे अंक
ICC विमेंस चैंपियनशिप के छठे राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज़ खेली जानी थी और इस सीरीज़ का आयोजन पिछले साल जुलाई से नवंबर के बीच कराया जाना था। 2017-2020 के बीच ICC विमेंस चैंपियनशिप की सभी आठ टीमों को एक-दूसरे के साथ तीन मैचों की सीरीज़ खेलनी थी। पिछली बार भारत ने जब अपने मैच खेलने से इंकार कर दिया था तब टेक्निकल कमेटी ने पाकिस्तान को पूरे अंक दिए थे।
रद्द हो चुकी हैं दो सीरीज़
कोरोना वायरस के कारण ICC ने अपने सभी प्रकार के मैचों को जून तक के लिए रोक दिया है। इस बीच ICC विमेंस चैंपियनशिप के दो सीरीज़ भी रद्द हो चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड सीरीज़ रद्द हो चुकी है। टेक्निकल कमेटी ने निर्णय लिया है कि इन रद्द हो चुकी सीरीज़ में भी टीमें आपस में अंक बाटेंगी।
श्रीलंका में खेला जाना है विश्वकप क्वालीफायर
ICC विमेंस चैंपियनशिप के टॉप-4 में रहने वाली टीमों को न्यूजीलैंड के साथ विश्वकप 2021 के लिए सीधी एंट्री मिलेगी। बाकी बची तीन जगहों केे लिए 10 टीमें ICC विमेंस विश्वकप क्वालीफायर खेलेंगी। क्वालीफायर का आयोजन 03 जुलाई से 19 जुलाई तक श्रीलंका में होना है। हालांकि, कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए इसके आयोजन पर अंतिम निर्णय लिया जाना अभी बाकी है।