Page Loader
स्‍मृति मंधाना को मिला 'ICC वुमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवार्ड

स्‍मृति मंधाना को मिला 'ICC वुमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवार्ड

Dec 31, 2018
07:12 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी बल्लेबाज़ स्‍मृति मंधाना को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के रूप में 'रेचेल हेयोइ फ्लिंट पुरस्कार' मिला है। इसके साथ ही मंधाना ने ICC की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे खिलाड़ी का खिताब भी जीता है। 22 वर्षीय स्‍मृति मंधाना को ICC की 2018 की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम और सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 टीम में भी शामिल किया गया है। ICC की ताज़ा वनडे रैंकिंग में मंधाना चौथे स्थान पर हैं।

ट्विटर पोस्ट

ICC ने मंधाना को दी बधाई

बातचीत

यह पुरस्कार मेरे लिए बेहद खास- मंधाना

ICC की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुने जाने के बाद मंधाना ने कहा, "यह पुरस्कार मेरे लिए बेहद खास है। एक खिलाड़ी के तौर पर आप हमेशा रन बनाना चाहते हैं, अपनी टीम को जीत दिलाना चाहते हैं। ऐसे में आपकी कड़ी मेहनत के लिए आपका सम्मान भी किया जाता है।" इसके बाद उन्होंने कहा, "जब आप को सम्मान मिलता है तो यह बेहद प्रेरणादायी होता है और आपको टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने में प्रेरित करता है।"

क्रिकेट

इस साल मंधाना ने की है शानदार बल्लेबाज़ी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी बल्लेबाज़ स्‍मृति मंधाना ने इस साल सीमित ओवर की क्रिकेट में शानदार बल्लेबाज़ी की है। 2018 में मंधाना ने 12 वनडे मैचों में 66.90 की औसत से 669 रन बनाएं हैं। जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी-20 क्रिकेट में मंधाना ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। 2018 में मंधाना ने 25 मैचों में पांच अर्धशतक की मदद से 622 रन बनाएं हैं।

ICC

ICC ने 2018 की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 और वनडे टीम का किया ऐलान

ICC ने साल के आखिरी दिन 2018 की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 और वनडे टीम का ऐलान भी किया। ICC ने टी-20 टीम में हरमनप्रीत कौर को कप्तानी सौंपी है। वहीं न्यूजीलैंड की सूजी बैट्स को वनडे टीम का कप्तान बनाया है। भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना और पूनम यादव को ICC ने टी-20 और वनडे दोनों टीमों में शामिल किया है। हालांकि ICC ने भारत की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज को दोनों ही टीमों में शामिल नहीं किया है।

ट्विटर पोस्ट

2018 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम

ट्विटर पोस्ट

2018 की सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम