दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम करेगी भारत का दौरा, वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी
लम्बे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की टीम वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करने वाली है। हालांकि, अभी तारीख और वेन्यू की घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि भारतीय टीम ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल 2020 में खेला था। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
पांच वनडे और तीन टी-20 का दौरा करेगी दक्षिण अफ्रीकी टीम
क्रिकबज्ज के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय महिला टीम पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की मेजबानी करेगी। कोरोना काल में क्वारंटाइन के चलते प्रोटियाज टीम का यह दौरा एक महीने से ज्यादा लम्बा चलने वाला है। इसके अलावा बायो सिक्योर बबल की वजह से कम से कम स्टेडियम में ही इन मैचों का आयोजन होगा। यहां तक कि सारे मैच केवल एक ही शहर में खेले जा सकते हैं।
जल्द ही सीरीज की घोषणा की जाएगी- BCCI
BCCI के एक अधिकारी ने इस दौरे को लेकर कहा, "तैयारियों पर काम किया गया है और जल्द ही सीरीज की घोषणा की जाएगी। हम क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही दौरे की तारीख का ऐलान किया जाएगा।" बता दें दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम इस वक्त पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर पर सीरीज खेल रही है, जिसका समापन 3 फरवरी को होना है।
आखिरी बार नवंबर में खेलते हुए नजर आए थे भारतीय खिलाड़ी
भारतीय महिला क्रिकेटर्स आखिरी बार नवंबर 2020 में विमेंस टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए थी। यह टूर्नामेंट तीन टीमों के बीच शारजाह में IPL प्लेऑफ के दौरान ही खेला गया था, जिसके फाइनल मुकाबले में स्मृति मंधाना की कप्तानी में ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवा को 16 रनों से हराया था। वहीं इस महीने के तीसरे सप्ताह से महिलाओं के घरेलू मैच भी शुरू होने वाले हैं।
पिछले साल एक भी वनडे नहीं खेल पाई है महिला टीम
भारतीय महिला टीम ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 मार्च 2020 को खेला था। हालांकि, टीम ने पिछले साल कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। बता दें हाल ही में महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया था। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के साथ ही यह कोरोना के ब्रेक के बाद भारत में पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी।