कोहली की कॉपी करना चाहती हैं हरमनप्रीत, एडुलजी ने कहा इसमें कुछ गलत नहीं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कोच को लेकर बढ़ते विवाद के बीच BCCI प्रशासकों की समिति (COA) की सदस्य डायना एडुल्जी ने हरमनप्रीत का पक्ष लेते हुए, अपनी पसन्द के कोच की मांग को सही ठहराया है। एडुल्जी ने कहा, जब पुरूष टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी पसन्द का कोच रख सकते हैं, तो हरमनप्रीत क्यों नहीं। आपको बता दें कि भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कोच रमेश पोवार को कोच पद पर बरकरार रखना चाहती हैं।
40 वर्षीय रमेश पोवार ने मंगलवार शाम एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में बताया कि उन्होंने महिला टीम के कोच पद के लिए आवेदन किया है। पोवार ने कहा, जी हां, ''मैंने भारतीय महिला टीम के कोच पद के लिए फिर से आवेदन किया है। हरमनप्रीत और मंधाना चाहती थी कि मैं दोबारा आवेदन करूं और मैं उन्हें निराश नहीं करना चाहता था।'' आपको बता दें कि 30 नवंबर, 2018 को पोवार का कोच पद का कार्यकाल समाप्त हुआ था।
एडुल्जी ने लिखा, ''मुझे इस बात में कुछ भी गलत नहीं लगता कि महिला क्रिकेटर कोच के संबंध में ई-मेल लिख रही हैं। वे सच्चाई के साथ अपने विचारों को साझा कर रहीं हैं जबकि विराट, CEO (जौहरी) को लगातार मैसेज भेजते थे, जिस पर आपने कार्रवाई भी की और कोच को बदला गया।'' उन्होंने आगे लिखा, ''उस समय भी मैंने अपना विरोध जताया था क्योंकि शास्त्री के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया गया था।"
एडुल्जी ने कहा कि कोच के मुद्दे पर हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना की मांग पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे लिखा, "कप्तान और उपकप्तान ने अपने पसंद के कोच की मांग की है, इसलिए हमें समिति (कोच चयन) पर स्थिति साफ होने तक न्यूजीलैंड दौरे के लिए उनकी मांग का सम्मान करना चाहिये। हम उसी कोच के साथ दौरे पर जा सकते हैं। टीम के दो वरिष्ठ खिलाड़ियों के विचारों को नज़रअंदाज नहीं किया जाना चाहिये।"
आपको बता दें कि COA सदस्य डायना एडुल्जी से पहले टी-20 कप्तान हरमनप्रीत और उप कप्तान स्मृति मंधाना रमेश पोवार को 2021 तक कोच बनाने के लिए प्रशासकों की समिति (COA) के अध्यक्ष विनोद राय और BCCI को पत्र लिख चुकी हैं।
भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने BCCI से जुड़ी COA की सदस्य डायना एडुल्जी व कोच रमेश पोवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। दरअसल महिला टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम में जगह नहीं मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए मिताली ने कहा था कि कोच रमेश पोवार ने उन्हें अपमानित किया। इसके साथ ही मिताली ने डायना एडुल्जी पर पक्षपात का भी आरोप लगाया था।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम 19.3 ओवर में 112 रनों पर ही ढ़ेर हो गई थी। भारतीय टीम ने अपने आखिरी सात विकेट महज़ 23 रनों के भीतर ही खो दिए थे, जिसके बाद मिताली को टीम में शामिल न करने पर सवाल खड़े होने लगे थे। सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त मिलने के बाद दुनियाभर में टीम प्रबंधन और कप्तान हरमनप्रीत कौर की आलोचना होनें लगी थी।