दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हुई 15 साल की यह खिलाड़ी, जानें
BCCI ने बृहस्पतिवार रात दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के शुरूआती तीन मैचों के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान किया। अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मिताली राज के टी-20 से संन्यास लेने के बाद बोर्ड ने 15 साल की शफाली वर्मा को टी-20 सीरीज के शुरूआती तीन मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है। बता दें कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण ही शफाली का भारतीय टीम में चयन हुआ है।
वुमन टी-20 चैलेंज में शफाली ने किया था शानदार प्रदर्शन
हरियाणा की शफाली ने वुमन टी-20 चैलेंज में शानदार प्रदर्शन किया था। शफाली के प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड की शानदार खिलाड़ी डैनी व्याट ने कहा था, "शफाली एक साल के अंदर ही भारीय टीम में दिखेंगी। वह भारत की अगली सुपर स्टार होगी।" गौरतलब है कि शफाली ने वुमन टी-20 चैलेंज के एक मैच में 31 गेंदो में 34 रनों बनाकर हारी हुई बाजी जिताई थी। शफाली जल्द ही अपने दम पर भारत की अगली सुपरस्टार बन सकती है।
इसी साल शतक लगाकर सुर्खियों में आईं थी शफाली
शफाली क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बड़ी फैन हैं। सचिन के कारण ही उन्होंने क्रिकेटर बनने के बारे में सोचा था। शफाली इसी साल फरवरी में सीनियर टी-20 लीग में सिर्फ 56 गेंदो में 128 रन बनाकर सुर्खियों में आई थी। इसके बाद शफाली को भारतीय टीम में चुने जाने का भरोसा था। शफानी ने न्यूज एजंसी से कहा, "महिला IPL और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद मुझे भरोसा था कि मैं भारतीय टीम में चुनी जाउंगी।"
पिछले महीने मिताली राज ने लिया था संन्यास
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी-20 क्रिकेट में भारत की पहली कप्तान रही मिताली ने 3 सितंबर को वनडे क्रिकेट पर फोकस करने के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास लिया था। मिताली इस फॉर्मेट में भारत की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। मिताली ने 89 मैचों में 37.52 की औसत से 2,364 रन बनाए हैं। बता दें कि मिताली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
हरमनप्रीत टी-20 और मिताली वनडे टीम की कप्तान
हालांकि, मिताली वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी बोर्ड ने उन्हें वनडे टीम में कप्तानी सौंपी है। वहीं टी-20 सीरीज में हरमनप्रीत टीम का नेतृत्व करेंगी। साथ ही स्मृति मंधाना टी-20 सीरीज में टीम की उप-कप्तान होंगी। चयन समिति की गुरूवार को BCCI मुख्यालय में बैठक हुई, जिसमें मिताली भी शामिल हुई। जबकि टी-20 कप्तान हरमनप्रीत और कोच डब्ल्यूवी रमन टेलीकांफ्रेंस के जरिये जुड़े।
टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: मिताली राज (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), पूनम रावत, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, हेमलता, राजेश्वरी गायकवाड़, प्रिया पूनिया। टी-20 सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, शिखा पांडे, अरुंधति, पूजा, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल, अनुजा पाटिल, शफाली वर्मा, मानसी जोशी।
दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल
टी-20 सीरीज के मैच 24 सितंबर- पहला टी-20 (सूरत) 26 सितंबर- दूसरा टी-20 (सूरत) 29 सितंबर- तीसरा टी-20 (सूरत) 01 अक्टूबर- चौथा टी-20 (सूरत) 04 अक्टूबर- पांचवां टी-20 (सूरत) वनडे सीरीज के मैच 09 अक्टूबर- पहला वनडे (वड़ोदरा) 11 अक्टूबर- दूसरा वनडे (वड़ोदरा) 14 अक्टूबर- तीसरा वनडे (वड़ोदरा)