Page Loader
कोरोना वायरस: स्थगित हुए महिला विश्वकप 2021 और अंडर-19 विश्वकप के क्वालीफायर्स

कोरोना वायरस: स्थगित हुए महिला विश्वकप 2021 और अंडर-19 विश्वकप के क्वालीफायर्स

लेखन Neeraj Pandey
May 12, 2020
04:21 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही इंटरनेशनल क्रिकेट पर रोक लगी हुई है और अभी इसकी वापसी की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। अगले साल महिला विश्वकप न्यूजीलैंड में खेला जाना है और इसके लिए क्वालीफायर्स मुकाबले जुलाई में खेले जाने थे। हालांकि, कोरोना को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अब इन क्वालीफायर्स मुकाबलों को स्थगित कर दिया है। इसके अलावा अंडर-19 विश्वकप 2022 के क्वालीफायर्स को भी स्थगित कर दिया गया है।

शेड्यूल

जुलाई में खेले जाने थे दोनों क्वालीफायर्स

3-19 जुलाई तक श्रीलंका में होने वाली महिला विश्वकप क्वालीफायर मैचों में 10 देश हिस्सा लेने वाले थे। इसमें होस्ट श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश, आयरलैंड, नीदरलैंड, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, थाईलैंड, यूनाइटेड स्टेट्स, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की टीमें हिस्सा लेने वाली थीं। इसमें से तीन टीमें अगले साल होने वाले महिला विश्वकप के लिए क्वालीफाई करतीं। 2022 में होने वाले अंडर-19 विश्वकप का सफर 24 से 30 जुलाई तक यूरोपियन रीजनल क्वालीफायर्स के साथ शुरु होना था।

बयान

सबसे बातचीत के बाद लिया गया स्थगित करने का निर्णय- ICC

ICC की प्रेस रिलीज के मुताबिक, "मेंबर्स और उनकी सरकारों तथा पब्लिक हेल्थ अथॉरिटी के साथ बात करने के बाद निर्णय लिया गया है कि महिला विश्व कप 2021 के क्वालीफायर और अंडर-19 विश्वकप का क्वालीफायर स्थगित किया जाए।"

बयान

खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता- क्रिस टेट्ली

ICC इन इवेंट्स में हिस्सा लेने वाले सदस्यों के साथ बात करेगी और तय करेगी कि कब इन इवेंट्स का आयोजन कराया जाए। हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेट्ली ने कहा, "लगातार जारी यात्रा प्रतिबंधों, वैश्विक स्वास्थ्य चिंता और सरकार तथा पब्लिक हेल्श अथॉरिटी की सलाह पर हमने कोरोना वायरस के कारण आने वाली दो क्वालीफायर्स इवेंट्स को स्थगित किया गया है।" टेट्ली ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।

अन्य इवेंट्स

अन्य इवेंट्स पर रखी जा रही है निगाह

अंडर-19 विश्वकप के साथ रीजनल क्वालीफायर डिवीजन 2 के इवेंट्स पर फिलहाल निगाह बनाई गई है। सात अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक अफ्रीका इवेंट को तंजानिया में खेला जाना है। इसके अलावा एक से नौ दिसंबर तक थाईलैंड में एशिया इवेंट का आयोजन होना है। सभी पांच रीजन में डिवीजन 1 के इवेंट्स का आयोजन 2021 में होना है। ICC पहले ही 30 जून तक 2021 टी-20 विश्वकप और 2023 विश्वकप के क्वालीफायर्स को स्थगित क चुका है।

202 महिला विश्वकप

अब तक पांच टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई

2021 महिला क्रिकेट विश्वकप का आयोजन अगले साल छह फरवरी से सात मार्च तक न्यूजीलैंड में किया जाना है और इसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी। होस्ट न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पहले ही इसके लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। ICC विमेंस चैंपियनशिप में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज़ नहीं खेल पाने वाली भारतीय टीम को पूरे अंक दिए गए थे और इसी के साथ भारत ने भी विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया था।