
2021 महिला विश्व कप का शेड्यूल जारी, नॉकआउट मुकाबलों में होगा रिजर्व डे
क्या है खबर?
हाल ही में समाप्त हुए महिला टी-20 विश्व कप के नॉकआउट मैचों में रिजर्व डे नहीं रखने के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की काफी आलोचना हुई थी।
अब ICC ने इससे सबक लेते हुए अगले साल फरवरी-मार्च में न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले महिला विश्व कप के नॉकआउट मैचों में रिजर्व डे रखने की घोषणा की है।
महिला विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए एक रिजर्व डे रखा जाएगा।
महिला टी-20 विश्व कप
महिला टी-20 विश्व कप में नहीं था रिजर्व डे
महिला टी-20 विश्व कप 2020 के सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया था।
दोनों सेमीफाइनल मुकाबले एक ही दिन खेले जाने थे जिसमें भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला पहला सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया था।
अपने ग्रुप में टॉप पर रहने के कारण भारत ने फाइनल मेें जगह बनाई थी और इंग्लैंड बाहर हो गया था।
दूसरे सेफीफाइनल भी बारिश के प्रभाव में आया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया जीता था।
प्राइज मनी
बढ़ाई गई है विश्व कप की प्राइज मनी
2021 में होने वाले महिला विश्व कप के लिए प्राइज मनी भी पहले की अपेक्षा बढ़ाई गई है।
इस बार के विश्व कप की कुल प्राइज मनी 5.5 मिलियन न्यूजीलैंड डॉलर रखी गई है।
2013 में यह राशि तीन लाख 16 हजार न्यूजीलैंड डॉलर थी तो वहीं 2017 में 3.1 मिलियन न्यूजीलैंड डॉलर थी।
ICC की CEO मनू शॉह्नी ने इसे ICC का महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता बताया है।
टीमें
चार टीमों के नाम हो चुके हैं फाइनल
2021 विश्व कप के लिए चार टीमों का नाम फाइनल हो चुका है। मेज़बान न्यूजीलैंड के अलावा डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के नाम शामिल हैं।
टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी और अन्य चार टीमों के नाम जुलाई में विमेंस चैंपियनशिप और क्वालीफाइंग इवेंट की समाप्ति के बाद फाइनल होंगे।
विश्व कप 2021 6 फरवरी से शुरू होगा और 7 मार्च को फाइनल खेला जायेगा। टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के छह शहरों में कुल 31 मैच होंगे।
ICC
इससे पहले भी ICC कर चुकी है अपने नियमों में बदलाव
पुरुष 2019 विश्व कप का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जो टाई रहा था।
सुपर ओवर में जाने के बाद भी मुकाबला टाई ही रहा और फिर इंग्लैंड को ज़्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर विजेता घोषित किया गया था।
इस नियम की भी उस समय जमकर आलोचना की गई थी।
ICC ने सुपर ओवर के नियमों में बदलाव किया था और मैच का परिणाम निकलने तक सुपर ओवर को जारी रखने का निर्णय लिया था।