IPL 2022: पांच विदेशी ओपनर्स जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विदेशी खिलाड़ियों ने हमेशा रोमांच का तड़का लगाने का काम किया है। फटाफट क्रिकेट में ओपनिंग हर टीम के लिए काफी अहम होती है। कई टीमें ओपनिंग की जिम्मेदारी विदेशी खिलाड़ियों को सौंपती हैं ताकि पहले छह ओवर्स का खुलकर फायदा उठाया जा सके। इस सीजन कुछ पुराने और कुछ नए विदेशी ओपनर्स कमाल कर सकते हैं। एक नजर पांच विदेशी ओपनर्स पर जिनके प्रदर्शन पर रहेंगी सबकी निगाहें।
ओपनर के तौर पर काफी सफल रहे हैं बटलर
राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले जोस बटलर ने IPL में खेली 64 में से 37 पारियां ओपनर के तौर पर खेली हैं। IPL में 35 का औसत रखने वाले बटलर का ओपनिंग करते हुए औसत 40 से अधिक का रहा है। बटलर ने ओपनिंग करते हुए 1,408 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। RR की टीम एक बार फिर से बटलर से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
टी-20 में पांच शतक लगा चुके हैं हेल्स
इंग्लिश ओपनर एलेक्स हेल्स छह IPL मैच खेल चुके हैं, लेकिन पहली बार उन्हें नीलामी में खरीदा गया है। हेल्स ने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले छह मैचों में ओपनिंग करते हुए 148 रन बनाए थे। हेल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है। टी-20 क्रिकेट में 9,000 से अधिक रन बना चुके हेल्स फटाफट क्रिकेट के सबसे घातक ओपनर्स में से एक हैं। टी-20 में वह पांच शतक और 58 अर्धशतक लगा चुके हैं।
ओपनर के तौर पर सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं वॉर्नर
IPL में 150 पारियां खेल चुके डेविड वॉर्नर ओपनर के तौर पर दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वॉर्नर ने ओपनर के तौर पर 129 पारियों में 41 की औसत के साथ 4,794 रन बनाए हैं। वह इस पोजीशन पर सबसे अधिक 44 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल होने वाले वॉर्नर ने अपने चारों IPL शतक ओपनिंग करते हुए ही लगाए हैं।
बीते कुछ सालों से लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं डू प्लेसी
बीते कुछ सालों में फाफ डू प्लेसी ने खुद को ओपनर के रूप में बेहतरीन तरीके से साबित किया है। डू प्लेसी ने IPL में ओपनर के तौर पर खेली 65 पारियों में 37 की औसत के साथ 2,166 रन बनाए हैं। उन्होंने ओपनिंग करते हुए 18 अर्धशतक लगाए हैं। डू प्लेसी ने पिछले सीजन 16 मैचों में 633 रन बनाए थे जिसमें छह अर्धशतक शामिल थे। इस बार वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते दिखेंगे।
पहले सीजन में छाप छोड़ना चाहेंगे गुरबाज
अफगानिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन गुजरात टाइटंस ने उन्हें जेसन रॉय की जगह साइन किया है। 20 साल के गुरबाज ने अब तक खेले 69 टी-20 मैचों में 1,620 रन बनाए हैं जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। ओपनिंग करने वाले गुरबाज आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं और वह दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग के पहले सीजन में छाप छोड़ना चाहेंगे।