
भारत बनाम श्रीलंका: पहले टेस्ट की संभावित एकादश, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
क्या है खबर?
भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 मार्च को मोहाली में होने वाले पहले मुकाबले से हो जाएगी।
यह मैच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का 100वां टेस्ट होगा, जिसे भारतीय टीम जीतना चाहेगी।
बता दें भारत को अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से शिकस्त मिली है जबकि श्रीलंका ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया है।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य बातें।
लेखा-जोखा
भारत का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों देशों के बीच 44 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 20 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ श्रीलंका सिर्फ सात टेस्ट ही जीत सका है। इनके अलावा 17 टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुए हैं।
वहीं श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ पिछले आठ टेस्ट से जीत नहीं सका है। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट 2015 में जीता था।
भारत
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल या मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते हैं। ऐसे में हनुमा विहारी को बाहर रखा जा सकता है। दूसरी तरफ भारत जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के रूप में तीन मुख्य तेज गेंदबाज उतार सकता है।
संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), मयंक, श्रेयस, कोहली, शुभमन, पंत (विकेटकीपर), जडेजा, अश्विन, शमी, सिराज और बुमराह।
श्रीलंका
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है श्रीलंका
टी-20 सीरीज में करारी शिकस्त झेलने के बाद श्रीलंकाई टीम टेस्ट प्रारूप में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। मेहमान टीम को अपने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी। उनके लिए पिछला साल शानदार बीता है। वहीं अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे सुरंगा लकमल भी अपने प्रदर्शन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।
संभावित एकादश: करुणारत्ने (कप्तान), निसानका, मैथ्यूज, थिरिमाने, धनंजय, चांदीमल, चमिका, लकमल, चमीरा, जयविक्रेमा और एम्बुलडेनिया।
रिकॉर्ड
अपने 100वें टेस्ट में ये बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं कोहली
टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रन पूरे करने के लिए कोहली को केवल 38 रनों की जरूरत है। यदि वह श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में यह मुकाम हासिल करते हैं तो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे।
वह पांचवें सबसे तेज 8,000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके अलावा सबसे तेज 8,000 रनों के मामले में वह जैक्स कैलिस और ग्रीम स्मिथ समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत (उपकप्तान) और दिनेश चांदीमल।
बल्लेबाज: पथुम निसानका, दिमुथ करुणारत्ने, रोहित शर्मा (कप्तान) और शुभमन गिल।
ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, सुरंगा लकमल और दुष्मंता चमीरा।
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला यह टेस्ट मैच 04 मार्च (शुक्रवार) से मोहाली में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से होगी। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकता है।