
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में तीन ओवर मेडन फेंकने वाली पहली भारतीय गेंदबाज़ बनीं दीप्ति शर्मा
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज़ दीप्ति शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में अपनी घातक गेंदबाज़ी की बदौलत इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।
दीप्ति की घातक गेंदबाज़ी के आगे दक्षिण अफ्रीकी टीम ने घुटने टेक दिए और भारत ने 11 रनों से पहले मैच को जीत कर पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।
आइये जानते हैं कि दीप्ति शर्मा ने किस रिकॉर्ड को अपने नाम किया।
रिक़ॉर्ड
तीन मेडन ओवर फेंक कर दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में दीप्ति शर्मा ने अपने कोटे के ओवरों में तीन मेडन फेंके। दीप्ति टी-20 अंतर्राष्ट्रीय के एक मैच में ऐसा करने वाली पहली भारतीय गेंदबाज़ हो गई है।
बता दें कि एक समय दीप्ति ने अपने तीन ओवर में बिना कोई रन दिए ही तीन विकेट अपने नाम कर लिया था।
दीप्ति से पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इस फॉर्मेट में यह कमाल नहीं कर सका है।
ट्विटर पोस्ट
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में यह कमाल करने वाली पहली भारतीय गेंदबाज हैं दीप्ति शर्मा
3️⃣ - Maidens bowled by Deepti Sharma in India's win over South Africa in the first T20I. No other Indian cricketer has ever bowled as many in a T20I innings.
— ICC (@ICC) September 25, 2019
At one point, her figures read 3-3-0-3 😱https://t.co/y9z1ne2Cup
कीर्तिमान
19वीं गेंद पर दीप्ति ने दिया पहला रन
इस मैच में दिप्ति शर्मा ने अपनी 19वीं गेंद पर पहला रन दिया। इस तरह दीप्ति ने अपने कोटे के 4 ओवर में तीन मैडन के साथ 8 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।
बता दें कि दीप्ति से पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में दुनिया के सिर्फ तीन गेंदबाज़ों ने ही पहला रन देने के लिए 19 से ज्यादा डॉट गेंद फेंकी हैं।
इससे पहले दीप्ति ने बल्लेबाज़ी के दौरान 16 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली थी।
रिकॉर्ड
शेफाली वर्मा ने भी रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
इस मैच में शेफाली ने 15 साल, 239 दिन की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। इसके साथ ही शेफाली, सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर भारत के लिए सबसे कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गईं।
सचिन ने 16 साल, 238 दिन की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था।
भारत के लिए सबसे कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड गार्गी बनर्जी (14 साल, 165 दिन) के नाम है।
मैच का लेखा-जोखा
इस तरह भारतीय महिला टीम को मिली जीत
भारतीय महिला टीम ने इस मैच में पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 131 रनों का मामूली सा लक्ष्य रखा था।
जिसके जवाब में अफ्रीका ने एक समय 1.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए थे, लेकिन जैसे ही पहला विकेट गिरा उसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई और पूरी टीम 119 रनों पर सिमिट गई।
भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने तीन और शिखा, पूनम और राधा ने 2-2 विकेट लिए।