
माइक्रोसॉफ्ट ने नया अपडेट किया जारी किया, कोपायलट विजन अब देख सकेगा पूरी स्क्रीन
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज इनसाइडर के लिए कोपायलट विजन का नया अपडेट जारी किया है, जिससे यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल अब आपकी स्क्रीन पर मौजूद किसी भी ऐप, ब्राउजर या पूरे डेस्कटॉप को देख सकेगा। पहले यह सिर्फ दो ऐप्स को पहचान सकता था, लेकिन अब यह अधिक गहराई से आपकी स्क्रीन पर दिख रहे कंटेंट को समझ सकेगा। यह बदलाव कोपायलट को अधिक शक्तिशाली और कार्यक्षमता में बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
काम
स्क्रीन शेयरिंग जैसे काम करेगा कोपायलट विजन
कोपायलट विजन को रिकॉल से अलग माना जा रहा है, क्योंकि यह स्क्रीन का लगातार रिकॉर्ड नहीं रखता। इसे एक्टिव करने के लिए यूजर को कोपायलट ऐप में चश्मे के आइकन पर क्लिक करना होगा और उस विंडो या डेस्कटॉप को चुनना होगा, जिसे वह AI को दिखाना चाहता है। यह ठीक उसी तरह काम करता है जैसे कोई व्यक्ति वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयर करता है, जिससे यह फीचर अधिक सुरक्षित और यूज़र-नियंत्रित बन जाता है।
फायदा
क्या होगा इसका फायदा?
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि कोपायलट विजन यूजर्स को उनके काम का विश्लेषण करने, सुझाव देने और प्रश्नों के उत्तर देने में मदद करेगा। इससे यूजर रिज्यूमे बेहतर बना सकते हैं, नए गेम को समझ सकते हैं या अपने किसी रचनात्मक प्रोजेक्ट को और भी अच्छा बना सकते हैं। यह फीचर पहले एज ब्राउजर में वेब कंटेंट पढ़ने के लिए आया था, लेकिन अब यह डेस्कटॉप और मोबाइल कैमरा व्यू तक विस्तार पा चुका है।