
2025 BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे कल होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
जर्मन लग्जरी कार निर्माता BMW भारत में गुरुवार (17 जुलाई) को दूसरी जनरेशन की 2 सीरीज ग्रैन कूपे लॉन्च करने जा रही है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इस मॉडल को कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में असेंबल किया जाएगा। नई BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 8.6 सेकेंड लेती है और इसकी अधिकतम गति 230 किमी/घंटा है। यह 1 लीटर ईंधन में 16.35 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
एक्सटीरियर
ऐसा है गाड़ी का लुक
दूसरी जनरेशन की 2 सीरीज ग्रैन कूपे के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,546mm, चौड़ाई 1,800mm, ऊंचाई 1,445mm और व्हीलबेस 2,670mm है। इसमें वर्टीकल और डायगोनल पट्टियों वाली एक शार्क-नाेज ग्रिल, मैट्रिक्स हाई-बीम फंक्शन वाली एडॉप्टिव LED हेडलाइट्स, ढलानदार कूप-स्टाइल की छत, फ्लैट LED टेललाइट्स और छिपे हुए एग्जॉस्ट आउटलेट हैं। लेटेस्ट कार में ड्यूल-टोन फिनिश के साथ 18-इंच के M लाइट अलॉय व्हील और M हाई-ग्लॉस शैडोलाइन पैकेज शामिल है।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस है लग्जरी कार
केबिन में BMW कर्व्ड डिस्प्ले है, जो 10.25-इंच के डिजिटल क्लस्टर को 10.7-इंच के टचस्क्रीन के साथ जोड़ा गया है, जो ऑपरेटिंग सिस्टम 9 पर चलता है। साथ ही ड्राइवर के लिए मेमोरी के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट स्पोर्ट सीटें, वेगन लेदर अपहोल्स्ट्री, शिफ्ट पैडल के साथ नया थ्री-स्पोक M लेदर स्टीयरिंग व्हील, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम और कूल्ड वायरलेस फोन चार्जर दिया जाएगा। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेलकम/गुडबाय एनिमेशन के साथ एम्बिएंट लाइटिंग मिलेगी।
पावरट्रेन
ये हो सकते हैं पावरट्रेन विकल्प
नई 2 सीरीज ग्रैन कूपे में 1.5 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल, 1.5 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक की सुविधा होगी। सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और परफॉर्मेंस कंट्रोल, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, रियर कोलिजन वार्निंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस लग्जरी कार की कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जाे वर्तमान में 43.90-46.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।