
IPL 2025 स्थगित होन से BCCI को कितना हो रहा नुकसान?
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है।
इस निर्णय के पीछे मुख्य कारण खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। IPL 2025 स्थगित होने से BCCI को आर्थिक रूप से भारी नुकसान होने की संभावना है।
ऐसा माना जा रहा है कि हर मैच के न होने से करीब 100 करोड़ रुपये से 125 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है।
रिपोर्ट
BCCI को हुआ बड़ा नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हर रद्द हुए मैच से BCCI को 125 करोड़ रुपये तक का नुकसान होता है।
हालांकि, बीमा से राहत मिलती है, लेकिन प्रसारण, प्रायोजन और अन्य आमदनियों को ध्यान में रखते हुए उस नुकसान का आधा हिस्सा ही कवर हो पाता है, यानी नुकसान की राशि कम हो जाती है।
इसके अलावा स्टेडियम के अंदर और बाहर जो सामान बेचते हैं, वाहन चलाने वाले और स्टेडियम के आस-पास खाना बेचने वालों को भी घाटा होता है।
रद्द
अगर रद्द हुआ IPL तो कितना नुकसान होगा?
अगर IPL 2025 को अब से बंद करना पड़ा तो प्रसारक को 5,500 करोड़ रुपये की विज्ञापन आय में से एक तिहाई राशि वापस करनी पड़ेगी।
इससे सभी 10 टीमों पर भी असर पड़ेगा। वो फ्रेंचाइजी जिनकी आय IPL के केंद्रीय पूल (जैसे प्रसारण और प्रायोजन अधिकार) से ज्यादा आती है उन्हें ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा।
इसके अलावा टिकट से होने वाली आय भी बंद हो जाएगी। प्लेऑफ और फाइनल के टिकट के पैसे BCCI के पास जाता है।
स्थिति
अब तक क्या है IPL की स्थिति?
IPL 2025 में 58 मुकाबले हुए हैं और 12 मुकाबले शेष हैं। गुजरात टाइटंस (GT) ने 8 मुकाबले जीते हैं और वह 16 अंक के साथ पहले स्थान पर है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 8 जीत के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। PBKS तीसरे और मुंबई इंडियंस (MI) चौथे स्थान पर है।
IPL 2025 का फाइनल 25 मई को कोलकाता में होना है। प्लेऑफ (20, 21 और 23 मई) के मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाने हैं।
बयान
IPL की तरफ से कही गई थी ये बात
IPL की तरफ से एक्स पर बयान साझा कर कहा गया था, "यह फैसला IPL गवर्निंग काउंसिल ने सभी प्रमुख पक्षों से विचार-विमर्श के बाद लिया है। ज्यादातर टीमों ने खिलाड़ियों की चिंता और भावना को सामने रखते हुए टूर्नामेंट रोकने का अनुरोध किया था। इसके अलावा ब्रॉडकास्टर, स्पॉन्सर और फैंस की राय भी शामिल थी। हालांकि, BCCI को हमारी सेना की ताकत पर पूरा भरोसा है, लेकिन सभी हितधारकों के सामूहिक हित में यह कदम उठाना जरूरी समझा गया।"